RSS ready to fight with Corona third wave: देश हित में RSS कैसे काम करता है इसका उदहारण आपके सामने है। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए RSS पूरी तरह तैयार है और वह देश भर में करीब 2.5 लाख जगहों पर प्रशिक्षित स्वयंसेवक भेजने की तैयारी कर रहा है।
संघ ने पूरे कोरोना काल में देश की अभूतपूर्व सेवा की है। संघ ने पुरे भारत में लोगो को दवाइया तथा जरुरी सभी सामान पहुंचने में मदत की और हजारो लोगो की जाने बचाई। एक बार फिर कोरोना के तीसरी लहर के आने की सम्भावनाओ के बीच राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ(RSS) देश की मदत के लिए पूरी तरह तैयार है।
कोरोना की तीसरी लहर के लिए क्या है RSS की तयारी?
11 जुलाई 2021 को कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने बड़ा ऐलान करते हुए ये घोषणा की कि वह कोरोना की इस महामारी में आने वाली तीसरी लहर से निपटने के लिए सम्पूर्ण देश में लगभग 2.5 लाख जगहों पर प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को भेजेगा जिससे की वह जमीनी स्तर पर लोगो की मदत की जा सके।
RSS की चित्रकूट शाखा ने प्रेस रिलीज करके बताया है कि संघ की 27,166 शाखाओं को ज़मीनी स्तर पर काम करने के लिए शुरू किया गया है। RSS ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया की स्वयंसेवकों और प्रांत प्रचारकों ने मिलकर कोरोना की दूसरी लहर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान संघ के द्वारा अब तक कोरोना से बचाव के लिए किए गए सभी कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
RSS ready to fight with Corona third wave
RSS will organize nationwide “workers’ training” to face the possible third wave of corona and these trained workers will reach about 2.5 lakh places.
39,454 Shakhas are operating across the country.https://t.co/QT0Jw82OyY
— RSS (@RSSorg) July 11, 2021
संघ ने ट्वीट कर क्या कहा:
संघ ने ट्वीट कर कहा, “RSS कोरोना की संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए राष्ट्रव्यापी “कार्यकर्ता प्रशिक्षण” का आयोजन करेगा और ये प्रशिक्षित कार्यकर्ता लगभग 2.5 लाख स्थानों तक पहुंचेंगे। देश भर में 39,454 शाखाएं कार्यरत हैं।
इसके साथ RSS की तरफ से ये भी कहा गया की RSS के स्वयंसेवक उचित समय पर लोगों के पास पहुँच कर लोगों के लिए आवश्यक जानकारियाँ जुटाएँगे। ये कार्य संघ की तरफ से जारी है और अगस्त के महीने तक यह प्रशिक्षण पूरा कर लिया जाएगा और सितंबर से गाँव-गाँव में जागरूकता अभियान के जरिए कई संगठनो और अनेको लोगों के इस अभियान से जोड़ा जायेगा।
अभी से जारी है RSS की कोरोना के तीसरी लहर के खिलाफ लड़ाई!
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महिलाओ के लिए जोर देकर कहा है कि कोरोना वायरस के कहर के दौरान बच्चे और माताएँ पूरी तरह से सुरक्षित रहें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमरी तरफ से पूरी सावधानी बरती गई है। RSS ready to fight with Corona third wave.
• मौजूदा समय में देश भर में RSS की कुल 39,454 शाखाएँ चल रही हैं।
• 12,288 ई-शाखा हैं
• 27,166 शाखाएँ जमीन पर काम कर रही हैं
• 10,130 बैठकें सप्ताहिक मिलन समारोग में हर सप्ताह की जा रही हैं
• 6,510 लोग इन बैठकों में शामिल हैं
• 3,620 लोग ऑनलाइन बैठकों में शामिल हैं
• 9,637 लोग पारिवारिक बैठकों में कुटुम्ब मिलन कर रहे हैं।
ये भी पढ़े…
कोरोना की तीसरी लहर के लक्षण क्या है? | Corona third wave symptoms in Hindi
क्या है जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा? जानिए Jagannath Puri Rath Yatra का पूरा इतिहास!
uttar pradesh unlock guidelines: आज से कोरोना कर्फ्यू में ढील, जानिए क्या है UP सरकार की नई गाइडलाइंस?
World Population Day 2021: विश्व जनसंख्या दिवस की पूरी जानकारी और आपके सभी सवालो के जबाब
जानिए कौन थे Dr P K Warrier? | जिनसे इलाज कराने भारत सहित दूसरे देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आते थे
J&K में सरकार का बड़ा एक्शन: आतंकी सलाहुद्दीन के दो बेटों सहित 11 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त
UP Population Control policy: उत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण नीति का ड्राफ्ट तैयार, योगी सरकार का बड़ा फैसला।
Zika virus: जानिए क्या है जीका वायरस जिसने भारत में दी दस्तक | जीका वायरस के लक्षण क्या हैं?
VIDEO
अपने पुराने दिनों से ही विपक्ष और मीडिया को धो देते थे PM मोदी