Black Fungus Kya Hai? ब्लैक फंगस के लक्षण क्या है? ब्लैक फंगस से कैसे बचें? ऐसे तमाम प्रश्न आम जनता के मन में आते है। एक्सपर्ट के अनुसार कोरोना के मरीजों में ब्लैक फंगस के केस काफी तेजी से बढ़ रहे है जिससे देश का स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टर बहुत सतर्क हो गए हैं और ब्लैक फंगस क्या है? इसके बारे में आम लोगों को जागरूक करने में जुट गए है।
ब्लैक फंगस के बारे में देश के दो जाने-माने चिकित्सा विशेषज्ञों (Health Experts) ने काफी विस्तार से बताया है। राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) और मशहूर प्राइवेट अस्पताल मेदांता (Medanta)के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन (Dr Naresh Trehan) ने ब्लैक फंगस के बारे में वेहद अहम जानकारी दी है जो हम आपके साथ साझा कर रहे है।
Black Fungus Kya Hai?
जानिए ब्लैक फंगस क्या है?
ब्लैक फंगस जिसे बैज्ञानिक भाषा में हम म्यूकरमाइकोसिस(Mucormycosis ) भी कहते है। ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस एक दुर्लभ और खतरनाक फंगस इंफेक्शन है जो मनुष्य की नाक, आंख, दिमाग और साइनस में तेजी से फैलता है।
यह वायरस म्यूकोर्मिसेट्स के रूप में जाने वाले मोल्डों के समूह के कारण होता है। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस पहले से ही हमारे वातावरण में मौजूद है और यह कोरोना संक्रमण के कारण कमजोर हुए इम्यून सिस्टम के कारण लोगों में तेजी से फ़ैल रहा है।
ब्लैक फंगस के लक्षण
Symptoms of Black Fungus
इस खतरनाक वायरस की पहचान करना बहुत आवश्यक है क्योकि बिना पहचान के हम ब्लैक फंगस से अपना बचाव नहीं कर सकते। अगर आपके भी मन में ये सवाल है की ब्लैक फंगस के लक्षण क्या है? तो ऐसे करें ब्लैक फंगस के लक्षण की पहचान…
• नाक से खून बहना
• नाक से कुछ निकलना या पपड़ी जमना
• नाक का बंद होना
• चेहरे का सुन्न हो जाना
• दांतों का गिरना
• मुंह के अंदर सूजन
• मुंह खोलने में दिक्कत
• खाने और चबाने में दिक्कत
• सिर में तेज दर्द
• आंखों का लाल होना
• आंखों में तेज दर्द
• आंखों की रोशनी कम हो जाना
• आंखों की रोशनी चले जाना
• आंखों को खोलने बंद करने में परेशानी
• चेहरे के एक हिस्से में दर्द महसूस होना
• चेहरे का सूज जाना
• चेहरे का रंग बदलना
ब्लैक फंगस द्वारा फेफड़े में संक्रमण के लक्षण
• बुखार
• सांस लेने में दिक्कत
• कफ
• खंखार में खून आना
• सीने में दर्द
ब्लैक फंगस से किसे है खतरा?
Who is at risk from black fungus?
• कोरोना से संक्रमित व ठीक हुए लोगों को
• हाई और अनियंत्रित डायबिटीज वाले मरीजों को
• उन मरीजों को जिनके इलाज में अत्यधिक स्टेरॉयड का उपयोग हुआ हो
• एड्स के मरीजों को
• कैंसर मरीजों को
• किडनी की दवाइयां लेने वाले मरीजों को
• हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने वाले मरीजों को
Black Fungus से बचाव
Prevention from Black Fungus
• आप में अगर ब्लैक फंगस के कोई भी लक्षण नजर आते हैं तो आर तुंरत अपने डॉक्टर से संपक करे।
• अनियंत्रित डायबिटीज वाले रोगी अपने शुगर लेबल की नियमित जाँच करे।
• डाक्टरी सलाह पर सीटी स्कैन और एमआईआर जो भी जरुरी हो कराएं।
• बिना डाक्टर सलाह के स्टेरॉयड लेने से बचे।
• बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा ना लें।
• अपना अच्छी तरह से ट्रीटमेंट करवाएं।
• दवाओं को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही ना करे।
जाने कितना खतरनाक है ब्लैक फंगस
how dangerous the black fungus is?: Black Fungus Kya Hai और ये कितना खतरनाक है इस पर मेदांता (Medanta)के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन (Dr Naresh Trehan) ने कहा कि यह नाक या मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश करता है। दूसरे चरण में यह आंख को प्रभावित करता है और तीसरे चरण में यह दिमाग पर अटैक करता है।
black fungus का इलाज
black fungus treatment: चार से छह हफ्ते तक दवाइयां लेनी पड़ती हैं. गंभीर मा मलों में तीन-तीन महीने तक इलाज चलता है। ब्लैक फंगस के मामलों में इलाज के लिए एंटी-फंगल दवा का उपयोग किया जा रहा है लेकिन आपको इस दवाओं को बिना चिकित्सकीय सलाह के नहीं लेना चाहिए। अगर आप में black fungus के कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको तुरंत अपने चिकित्सक को दिखाना चाहिए।
Disclaimer | डिस्क्लेमर
black fungus kya hai? black fungus se kaise bache? black fungus ke laksan kya hain? black fungus se bachav ke tarike kya hai? इन तमाम प्रश्नो के उत्तर इस ब्लॉग में एक्सपर्ट डक्टर्स की सलाह और उनके द्वारा कही गई बातो(प्रेस कॉन्फ्रेंस या इंटरव्यू में) द्वारा लिया गया है। आपको जब भी ब्लैक फंगस के लक्षण(black fungus ke lakshan) दिखे तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे और बिना डाक्टर के सलाह के कोई भी दवाइयाँ(medicines) न ले।