Raj Kundra pornographic film businessRaj Kundra pornographic film business

Raj Kundra pornographic film business: महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अश्लील फिल्मो का कारोबारकरने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राज कुंद्रा के Raj Kundra pornographic film business में शामिल होने और सॉफ्ट पॉर्न फिल्म बनाने के अलावा उसे एक APP पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किता गया है।

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) राज कुंद्रा को आज कोर्ट में पेश करेगी। Raj Kundra और उसके पार्टनर जो की उनका रिस्तेदार भी बताया जा रहा है दोनों व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर पॉर्नोग्राफी की बिजनेस डील करते थे। इस ग्रुप में इस बिजनेस से रेलेटेड बात होती थी जैसे हर दिन की कमाई कितनी हुई, पोर्नोग्राफी फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस को कितने पैसे देने है।

 

Raj Kundra pornographic film business

कैसे चलता था राज कुंद्रा के अश्लील फिल्मो का कारोबार?

मुंबई पुलिस का दावा है कि क्राइम ब्रांच की जाँच में पता चला है की राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपने एक रिश्तेदार प्रदीप बख्शी (Pradeep Bakshi) के साथ मिलकर लन्दन (UK) में केनरिन प्रोडक्शन हाउस ( Kenrin Production House) नाम की एक कंपनी बनाई। राज कुंद्रा का पार्टनर प्रदीप बख्शी यूनाइटेड किंगडम(UK) में ही रहता है।

Pradeep Bakshi कंपनी का राज कुंद्रा का बिजनस पार्टनर होने के साथ-साथ इस कंपनी का चेयरमैन भी है। मिडिया सूत्रों की माने तो राज कुंद्रा सीधे तौर पर तो नहीं पर अप्रत्यक्ष तौर पर इस कंपनी के मालिक और इन्वेस्टर दोनों हैं। इस कंपनी का काम पोर्न फिल्मों के लिए कई एजेंट्स को कॉन्ट्रैक्ट देना है।

व्हाट्सऐप ग्रुप से होती थी बिजनेस डील

क्राइम ब्रांच की टीम ने कहा है की उसे जांच में एक व्हाट्सऐप ग्रुप का पता चला है जिससे कंपनी की सारी बिजनेस डील होती थी। इस WhatsApp ग्रुप का नाम ‘H Accounts‘ है जिसमे राज कुंद्रा और लंदन में बैठे इनके साथी प्रदीप बक्शी समेत कुल 5 लोग शामिल हैं। इसी WhatsApp group जिसके जरिए इन लोगो में कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत होती थी।

मुंबई क्राइम ब्रांच को Raj Kundra pornographic film business की जाँच में इस WhatsApp ग्रुप में होने वाली चैट भी हाथ लगी है जिसमे कंपनी के रेवेन्यू की भी बात की गई है। इस व्हाट्सप्प ग्रुप में हर दिन की कमाई कितनी हुई, पोर्नोग्राफी फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस को कितने पैसे देने है ये सारी बातें की जाती थी।

भारत में राज कुंद्रा का पूर्व पीए उमेश कामत करता था डील

राज कुंद्रा का पुराना पीए उमेश कामत (Umesh Kamat) Kenrin Production House का भारत में कामकाज देखता था और भारत में कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव था। इस पूरे मामले में अभिनेत्री गहना वशिष्ठ का भी नाम आया है जो उमेश कामत के साथ मिलकर काम कराती थी और इन दोनों को केनरिन प्रोडक्शन हाउस से पॉर्न फिल्म बनाने का काम मिलता था।

उमेश कामत और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को अलग-अलग तरह की पॉर्न फिल्मे बनाने के लिए एडवांस केनरिन प्रोडक्शन हाउस (Kenrin Production House) से मिलता था जिसके बाद ये दोनों अश्लील फिल्मो की तैयारी में जुट जाते थे।

सूट होने के बाद Kenrin Production House को भेजी जाती थी फिल्में

भारत में इन अश्लील फिल्मो को बनाये जाने के बाद ईमेल अटैचमेंट के द्वारा इन फिल्मो की केनरिन प्रोडक्शन हाउस में भेज दिया जाता था। फिल्मो के प्रोडक्शन हाउस पहुंचने के तुरंत बाद पैसे सीधे इन लोगों के अकॉउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते और केनरिन कंपनी के जरिए इन फिल्मों को social media App “Hotshot” पर अपलोड कर दिया जाता था।

Raj Kundra pornographic film business के इन्वेस्टिगेशन के दौरान क्राइम ब्रांच को ये बात भी पता चली कि केनरिन प्रोडक्शन हाउस के देश भर में इसी तरह के एजेंट मौजूद हैं और वह अलग-अलग एजेंटो के जरिए इस अश्लील फिल्मो के कारोबार को बढ़ा रही है और ऐसे फिल्मो की फंडिंग भी कर रही है।

 

ये भी पढ़ें…
Raj Kundra arrested: अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार
Pegasus phone tapping case: रवि शंकर प्रसाद ने कहा भारत की राजनीति में कुछ लोग सुपारी एजेंट!
Pegasus क्या है? क्यों Pegasus फोन हैकिंग विवाद से संसद में हुआ हंगामा?
Ola electric Scooter का भारतीय बाजार में तहलका, 24 घंटे के अंदर बुक हो गए 1 लाख मॉडल, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान!
Google Doodle बनाकर मनाया पहली भारतीय महिला डॉक्‍टर Kadambini Ganguly का जन्‍मदिन, जानिए कौन हैं कादंबिनी गांगुली?
जानिए कौन है Anjum Khan जिससे क्रिकेटर Shivam Dube ने मुस्लिम रिवाज रचाई शादी