Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator DEO Recruitment: उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायत सहायक की 58189 पोस्ट के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ये पहली बार है जब ग्राम पंचायत स्तर पर इतनी बड़ी संख्या में सरकार पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO की भर्ती करने जा रही है। इस भर्ती की सबसे ख़ास बात यह है की नियुक्ति पाने वाला व्यक्ति अपने गांव में ही कार्य करेगा।
Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator DEO की नियुक्ति की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर किये जाने का प्रावधान है। यूपी में पंचायत सहायक की इस बम्पर भर्ती में प्रदेश के युवाओ के लिए एक अच्छा मौका है। अब सरकार और सम्बंधित प्रशासन की जिम्मेदारी होनी चाहिए की Panchayat Sahayak की इस भर्ती को पारदर्शी तरीके से सम्पूर्ण की जाये।
Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator DEO Eligibility Criteria
पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO की योग्यता क्या है?
पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO की भर्ती के लिए सरकार द्वारा दो मापदंड तय किये गए है। अर्थात Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator का फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए इन दो क्राइटेरिया को आवेदक को फुलफिल करना होगा।
¹- आवेदक को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना अनिवार्य है जहां से आवेदक द्वारा आवेदन किया जा रहा है।
²- Education: आवेदक को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10+2 या इंटरमीडिएट की परीक्षा में होना अनिवार्य है।
Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator DEO Salary
पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO का वेतन क्या है?
पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO का शुरुआती वेतन सरकार द्वारा 6000 रुपये प्रति माह तय किया गया है।
पंचायत सहायक का फॉर्म कैसे भरें?
Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator DEO Application Form
• उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग की Website से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे।
download Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator DEO Application Form
• यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2021 भर्ती का फॉर्म भरने से पहले आवेदन आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें।
• उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर डीईओ भर्ती 2021 की प्रक्रिया 02 अगस्त से सुरु हो रही है।
• 02/08/2021 से 17/08/2021 के बीच आवेदक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
• अपने सभी दस्तावेजों जैसे पात्रता, आईडी प्रूफ, पता विवरण, मूल निवास का विवरण, 12 की मार्कशीट की जांच करें और फॉर्म भरने से पहले उन्हें एकत्र करें।
• एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले संबंधित स्कैन दस्तावेज़ तैयार करें जैसे फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
• आवेदन पत्र को जमा करने से पहले उसका पूर्वावलोकन करे और सुनिश्चित करे की सभी कॉलम सही से भरे है।
• अंत में फाइनल जमा किए गए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर लें।
Full Notification:
UP Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator DEO Recruitment 2021
Download Notification:
भर्ती की पूरी अधिसूचना निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़े और डाउनलोड करें।
Download Notification of Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator DEO
Official Website: http://panchayatiraj.up.nic.in/