मोबाइल से PF का बैलेंस कैसे चेक करेमोबाइल से PF का बैलेंस कैसे चेक करे?

अधिकतर लोगो का अपने पीएफ को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही रहता है की मोबाइल से PF का बैलेंस कैसे चेक करे? (Check PF balance Online). नौकरीपेशा लोग अपने PF को लेकर काफी जागरूक होते है। और हों भी क्यों ना आखिर ये उनकी मेहनत की कमाई ही। इसलिए लोग अपने पीएफ अकाउंट से जुडी हर जानकारी घर बैठे ऑनलाइन अपनी मोबाइल से जानना चाहते है। इसलिए आज हम आपको बताएँगे क़ि आप मोबाइल से PF का बैलेंस कैसे चेक करे?

 

Check PF balance Online In Hindi

पहले अपने प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) से जुड़ी जानकारी जानना इतना आसान नहीं था। पहले PF अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को अपना पीएफ बैलेंस चेक (Check PF balance Online In Hindi) करने के लिए उनकी कंपनी द्वारा फाइनेंशियल ईयर के अंत में शेयर किए जाने वाले EPF Statement पर निर्भर नहीं रहना पड़ता था। लेकिन अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इसमें काफी बदलाव किये हैं। अब आप घर बैठे ही घर बैठे ऑनलाइन अपनी मोबाइल से महज कुछ क्लिक पर अपना पीएफ बैलेंस और स्टेटमेंट जान सकते है।

 

मोबाइल से PF का बैलेंस कैसे चेक करे?

आज आप कहीं से भी अपनी मोबाइल के जरिये अपना पीएफ बैलेंस और स्टेटमेंट ऑनलाइन (Check PF balance Online In Hindi) जान सकते है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) से जुड़ी गतिविधिओ को अब ऑनलाइन कर दिया है। अगर आप ये जानना चाहते है की मोबाइल से PF का बैलेंस कैसे चेक करे? तो इसके लिए EPFO ने निम्नलिखित 4 तरीके बताये है।

  1. Missed Call के जरिए PF का बैलेंस कैसे चेक करे।
  2. SMS के माध्यम से PF का बैलेंस कैसे चेक करे।
  3. UMANG App के माध्यम से PF का बैलेंस कैसे चेक करे।
  4. Online स्टेप फॉलो करके PF का बैलेंस कैसे चेक करे।
Check PF balance Online In Hindi
Check PF balance Online In Hindi

 

1. Missed Call के जरिए PF का बैलेंस कैसे चेक करे।

  1. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर एक मिस्ड कॉल करें।
  2. मिस्ड कॉल के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा।
  3. आपके मोबाइल पर आये Msg में आपके एकाउंट में उपलब्ध अंतिम अंशदान और कुल PF Balance की भी जानकारी रहती है।

 

2. SMS के माध्यम से PF का बैलेंस कैसे चेक करे।

  1. EPFO के आधिकारिक मोबाइल नंबर ‘7738299899’ पर मैसेज बॉक्स में ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर send करें।
  2. मैसेज सेंड होने के बाद अब आपके पास EPFO द्वारा एक मैसेज आएगा जिसमे आपके एकाउंट में उपलब्ध अंतिम अंशदान और कुल PF Balance की जानकारी होगी।
  3. अगर आपको आपके PF अकाउंट की जानकारी हिन्दी में चाहिए तो आपको मैसेज में ‘EPFOHO UAN HIN’ लिखना होगा।

 

3. UMANG App के माध्यम से PF का बैलेंस कैसे चेक करे।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में App स्टोर से UMANG App इंस्टाल करें। अपने मोबाइल
  2. अब UMANG App को अपने फ़ोन में ओपन कीजिए।
  3. इसके बाद EPFO पर क्लिक कीजिए।
  4. यहां आप अपने UAN के जरिए लॉग इन करके पीएफ बैलेंस चेक कर पाएंगे।
  5. अगर आपका UAN No एक्टिव नहीं है तो उसे एक्टिव करे।
  6. UAN No को एक्टिव करने के लिए मोबाइल नंबर और केवाईसी (नो योर कस्टमर) अपडेटेड होना अनिवार्य है।

 

4. Online स्टेप फॉलो करके PF का बैलेंस कैसे चेक करे।

  • सबसे पहले निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
    https://passbook.epfindia.gov.in
  • अब आपके मोबाइल में एक फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • अब इसमें UAN और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड डालिए
  • अब एक नया पेज खुलकर आपके सामने आएगा
  • इस पेज पर ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपना पीएफ नंबर सेलेक्ट कीजिए।
  • अब आप अपना पासबुक ऑनलाइन देख पाएंगे।
  • अब इसे आप डाउनलोड कर सकते है।

 

Provident Fund के फायदे!

अगर हम Provident Fund के फायदे की बात करें तो इसके कई फायदे है। लेकिन आज हम आपको PF अकाउंट पर मिलने वाले 5 बड़े फायदे के बारे में बताएँगे जो निम्लिखित है।

  1. 5 साल बाद पैसा निकालने पर नहीं लगता टैक्स
  2. Provident Fund खाते पर मिलता है बढ़िया ब्याज
  3. तगड़ा फंड जोड़ने में मदद करता है जो आपको आगे भविष्य के लिए अच्छा है।
  4. EPFO के अनुसार अगर आप आपनी नौकरी के दौरान कभी PF का पैसा नहीं निकलते हैं तो तो रिटायरमेंट के समय यह पूरी तरह से टैक्स फ्री होगा।
  5. अगर आपने कभी PF का पैसा निकला हैं तो आपको EPFO की EPS (Employee Pension Scheme) योजना के तहत आपको हर महीने पेंशन मिलेगी।

 

FAQs: मोबाइल से PF का बैलेंस कैसे चेक करे?

Q: PF खाते पर कितना ब्याज मिलता है?
Ans: मौजूदा समय में EPF के निवेश पर फिलहाल 8.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है। लेकिन इसमें कंपाउंडिंग इंटरेस्ट भी जुड़ता है इसलिए यह फंड कम समय में ज्यादा हो जाता है।

Q: क्या PF खाता धारकों को पेंशन की सुविधा मिलती है।
Ans: अगर रिटायरमेंट से पहले आपने PF अकाउंट से किसी भी तरह की निकासी नहीं की है तो आपको पेंशन का भी लाभ मिलेगा।

Q: भविष्य निधि राशि की निकासी की कोई समय-सीमा है?
Ans: केवल त्यागपत्र के बाद ही सदस्य को भविष्य निधि की राशि की निकासी के लिए दो माह का इंतज़ार करना पड़ता है।

Q: PF अकाउंट खोलने की समय-सीमा क्या है?
Ans: PF अकाउंट खोलने की कोई सीमा नहीं है। इसे आप कभी भी छोड़ सकते है और जारी रख सकते है।

 

ये भी पढ़े…
5 मिनट में घर बैठे मोबाइल से UAN नंबर कैसे निकाले?
खुद अपने मोबाइल से ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं? E-Shram Card क्या है? 
खाते में ई श्रम कार्ड के पैसे आये या नहीं! ऐसे चेक करे ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस
जानिए PM किसान योजना की ग्यारहवीं किस्त कब आएगी?
जानिए श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त कब आएगी?
जानिए कब आएगी आपकी इ-श्रम की पहली किस्त?