UP ITI Admission Allotment Result 2021UP ITI Admission Allotment Result 2021

UP ITI Admission Allotment Result 2021: स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश (SCVTUP) ने 10 सितंबर 2021 दिन शुक्रवार को सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई एडमिशन का अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। आईटीआई के अलग-अलग ट्रेड के उम्मीदवारों के लिए SCVTUP ने लिस्ट जारी कर दी है। आज हम आपको बताएँगे की उत्तर प्रदेश आईटीआई अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करे।

 

UP ITI admission Allotment Result 2021

उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन का अलॉटमेंट रिजल्ट के लिए स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश द्वारा उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर एडमिशन की सूचना दी जा रही है। पहली लिस्ट में नाम न होने पर आपकी रैंक डिटेल दिखाई देगी और आवेदकों की अगली लिस्ट का इंतजार करना होगा।

 

उत्तर प्रदेश आईटीआई अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करे?

State Council for Vocational Training, Uttar Pradesh (राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद) ने UP ITI admission Allotment की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में शामिल हैं उम्मीदवार अपना अलॉटमेंट स्टेटस निचे दिए गए निर्देशों का पालन करके देख सकते है।

स्टेप 1: उम्मीदवार State Council for Vocational Training Uttar Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर सरकारी या प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स अलॉटमेंट लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपका लॉग-इन पेज खुल जाएगा।

स्टेप 4: लॉग-इन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब अगर आपका नाम पहली लिस्ट में है और आपको एडमिशन मिला है तो कॉल लेटर यानी ITI अलॉटमेंट रिजल्ट खुल जाएगा।

स्टेप 6: कॉल लेटर डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें।

स्टेप 7: अगर आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है तो परिषद् की अगली लिस्ट का इंतज़ार करे।

 

⇒सरकारी आईटीआई के लिए पहले दौर का आवंटन परिणाम (प्रवेश 2021)
⇒प्राइवेट आईटीआई के लिए पहले दौर का आवंटन परिणाम(प्रवेश 2021)

 

कब से सुरु होंगे UP ITI 2021 के एडमिशन?

UP ITI के एडमिशन सुरु हो चुके है। पहली लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को 15 सितंबर 2021 या उससे पहले तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। आपको बता दे की सत्र 2021- 22 के लिए कैंडिडेट्स की पहली अलॉटमेंट लिस्ट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (Government ITI Colleges) और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (private ITI Colleges) में एडमिशन के लिए जारी की गई है।

 

ITI Admission 2021 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

अगर आपका नाम परिषद् की जारी की गई पहली लिस्ट में है तो चयनित उम्मीदवारों निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स एडमिशन के समय सब्मिट करने होंगे।

  • कॉल लेटर यानी ITI अलॉटमेंट रिजल्ट की कॉपी।
  • संबंधित दस्तावेजों की ऑरिजनल व फोटोकॉपी
  • ऑरिजनल मार्कशीट व फोटोकॉपी
  • दो पासपोर्ट साइट फोटो
  • दी गई आखिरी तारीख से पहले अलॉट हुए कॉलेज या इंस्टीट्यूट्स में रिपोर्ट करना होगा।
UP ITI Admission 2021 Required Documents
UP ITI Admission 2021 Required Documents

 

UP ITI Admission 2021 Helpline Number

तकनीकी हेल्पलाइन :
  • 0522-4150500,
  • +91-7897992063
किसी अन्य जानकारी के लिए :
  • 0522-4047658,
  • +91-9628372929(Whatsapp)
ITI Admission Helpline Email:
  • help@admissionscvtup.in
UP ITI Admission 2021 Helpline Number
UP ITI Admission 2021 Helpline Number

 


ITI Admission 2021 FAQ

Q: यूपी के सरकारी आईटीआई कॉलेजों की संख्या कितनी है?

Ans: उत्तर प्रदेश के सरकारी आईटीआई कॉलेजों की संख्या 305 है।

 

Q: यूपी के सरकारी आईटीआई कॉलेजों में कुल कितनी सीटें है?

Ans: यूपी के सरकारी आईटीआई कॉलेजों में सीटों की कुल संख्या 1,19,831 है।

 

Q: यूपी में प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों की संख्या कितनी है?

Ans: उत्तर प्रदेश के सरकारी आईटीआई कॉलेजों की कुल संख्या 2,749 है।

 

Q: उत्तर प्रदेश के निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कुल कितनी सीटें है?

Ans: उत्तर प्रदेश के निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कुल 3,74,716 सीटें है।


ये भी पढ़ें…
UPSSSC PET की मेरिट कितनी जाएगी | upsssc pet expected cut off
यूपी में पंचायत सहायक की 58189 भर्ती, सिर्फ मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी 
NDA क्या है? NDA कैसे ज्वाइन करें? एनडीए की पूरी जानकारी | NDA kya hai?
आ गई TATA की नई इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ एक चार्ज से चलेगी 300 किलोमीटर से ज्यादा