UP B.Ed counseling schedule 2021: लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड 2021-23 सत्र का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बीएड के ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम में क्लीफाई हुए हैं अब वे UP JEE BEd 2021-21 counselling में शामिल हो सकते है। तो आइये जानते है UP B.Ed काउंसलिंग का पूरा शेडूल और जानेंगे की यूपी बीएड की कॉन्सलिंग कब सुरु होगी?
आपको बता दे की लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा B.Ed में एडमिशन के लिए 6 अगस्त 2021 को राज्य स्तरीय बी.एड इन्ट्रेन्स परीक्षा आयोजित की थी। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। विश्वविद्यालय द्वारा यूपी जेईई बीएड में दाखिले के लिए आयोजित परीक्षा के नतीजे 27 अगस्त को घोषित किए गए थे।
UP B.Ed counseling schedule 2021
उत्तर प्रदेश बीएड की काउंसलिंग के शेड्यूल का नोटिस लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा यूपी जेईई बीएड परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के लिए स्टेट रैंक के आधार पर विभिन्न चरणों में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। आपको बता दे की केवल वही उम्मीदवार ही कॉन्सलिंग में भाग ले सकते है जिनका B.Ed रैंक उस चरण के लिए दी गई सीमा के भीतर आ रहा हो।
यूपी बीएड की कॉन्सलिंग कब सुरु होगी?
17 सितंबर से शुरू होगी बीएड की काउंसलिंग: लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक नोटिस के अनुसार यूपी जेईई बीएड 2021-23 मेरिट सूची में रैंक अलॉट किए गए उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेसन की प्रक्रिया 17 सितंबर, 2021 से शुरू होगी। ये कॉन्सलिंग कुल चार चरणों होगी। इससे पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू की जानी थी लेकिन बीएड परीक्षा पास करने वाले लगभग 2 लाख से अधिक छात्रों के अंतिम वर्ष के परिणामों में देरी के वजह से अब ये कॉन्सलिंग 17 सितंबर से शुरू हो रही है।
यूपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया की पूरी जानकारी
लखनऊ विश्वविद्यालय के बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 की काउंसिलिंग चार चरणों में होगी। इसमें प्रत्येक चरण में अभ्यर्थिओ के रैंक के अनुसार उन्हें बुलाया जायेगा और उन्हें कॉलेज असाइन किया जायेगा। यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए पंजीकरण का शुल्क 750 रुपए है। आइये जानते है की यूपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया के मुख्य चरण क्या है और इनकी समय सीमा?
UP B.Ed counseling का पहला चरण:
- उत्तर प्रदेश बीएड की काउंसलिंग के पहले चरण में 1 से 75000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
- 17 से 20 सितंबर तक पंजीकरण करना होगा।
- 21 से 23 सितंबर तक पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग होगी
- 25 सितंबर को पहला सीट आवंटन होगा।
- 26 से 29 सितंबर तक सीट कंफर्मेशन के साथ फीस जमा करनी होगी।
UP B.Ed counseling का दूसरा चरण:
- उत्तर प्रदेश बीएड की काउंसलिंग के दूसरे चरण में 75001 से 200000 रैंक एवं पहले चरण के छुटे हुए अभ्यर्थी शामिल होंगे।
- 25 सितम्बर से पंजीकरण सुरु होगा।
- 26 से 28 सितंबर तक पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग होगी
- 30 सितंबर को सीट आवंटन होगा।
- 1 से 4 अक्टूबर तक सीट कंफर्मेशन के साथ फीस जमा करनी होगी।
UP B.Ed counseling का तीसरा चरण:
- उत्तर प्रदेश बीएड की काउंसलिंग के तीसरे चरण में 200001 से 350000 रैंक एवं छुटे हुए अभ्यर्थी शामिल होंगे।
- 30 सितंबर से पंजीकरण सुरु होगा।
- 1 से 3 अक्टूबर तक पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग होगी
- 4 अक्टूबर को सीट आवंटन होगा।
- 5 से 6 अक्टूबर तक सीट कंफर्मेशन के साथ फीस जमा करनी होगी।
UP B.Ed counseling का चौथा चरण:
- उत्तर प्रदेश बीएड की काउंसलिंग के चौथे चरण में 350001 से लेकर बचे हुए अभ्यर्थी शामिल होंगे।
- 5 अक्टूबर से पंजीकरण सुरु होगा।
- 6 से 8 अक्टूबर तक पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग होगी
- 10 अक्टूबर को पहला सीट आवंटन होगा।
- 11 से 13 अक्टूबर तक सीट कंफर्मेशन के साथ फीस जमा करनी होगी।
22 अक्टूबर से बीएड की पूल काउंसिलिंगः
17 सितंबर से शुरू हुई बीएड की चार चरणों की काउंसिलिंग पूरा होने के बाद अगर सीट खाली रह जाती है तो उन सीटों को भरने के लिए पूल काउंसिलिंग होगी।
- 22 से 25 अक्टूबर तक इसके लिए पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग होगी।
- 26 अक्टूबर को सिर्फ च्वाइस फिलिंग होगी
- 27 अक्टूबर को सीट आवंटन किया जाएगा।
- 28 से 30 अक्टूबर तक आवंटन लेटर डाउनलोड किये जा सकेंगे।
यूपी बीएड काउंसलिंग फीस (UP B.Ed Counseling fees)
यूपी बीएड में काउंसलिंग करवाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन मोड के माध्यम से 5750 रुपये जमा करने होते है। इसमें काउंसलिंग शुल्क के रूप में 750 रुपये और एडवांस कॉलेज फीस के रूप में 5000 रुपये का भुगतान करना होता है। अगर किसी भी उम्मीदवार को कॉउंसलिंग में सीट अलॉट में नहीं होती है तो उसकी फीस उसके बैंक अकाउंट में रिफंड क दी जाएगी। अगर आपको सीट अलॉट होती है और अभ्यार्थी कन्फर्मेशन नहीं देता और अलॉट किये गए कॉलेज में एडमिशन नहीं लेता तो उसकी एडवांस फीस के 5000 रुपये वापस नहीं किए जाते है।
- काउंसलिंग शुल्क के रूप में 750
- एडवांस कॉलेज फीस के रूप में: 5000
- Total UP BEd Counseling Fee: 5750
यूपी बीएड काउंसलिंग रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
- काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन
- च्वाइस फिलिंग
- कॉलेज अलॉटमेंट
- अलॉट हुए कॉलेज में रिपोर्ट करना
- पूल काउंसलिंग
- डायरेक्ट एडमिशन
- अल्पसंख्यकों के लिए डायरेक्ट एडमिशन
- फीस जमा करना
UP B.Ed counseling schedule 2021 में कॉउंसलिंग के रेजिस्ट्रेशन के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
UP B.Ed. Counseling Registration