भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में है इस दौरान वे वाराणसी को 186 करोड़ की लागत से तैयार रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (rudraksha varanasi convention centre) सौपेंगे। इसके अलावा वे पूर्वांचल की जनता के लिए कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे जिनकी लागत मूल्य 1582.93 करोड़ रुपये है।
अब हर भारतीय के मन में ये जानने की इच्छा होगी की आखिर ये रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर क्या है?(rudraksha convention centre kya hai) . आज हम आपको रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की पूरी जानकारी हिंदी में देने की कोशिश करेंगे। तो लीजिये प्रस्तुत है all about rudraksha convention centre in hindi.
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर क्या है?
rudraksha convention centre in hindi
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन का केंद्र है जो भारत के प्राचीन शहर काशी की सांस्कृतिक और समृद्धि की झलक प्रस्तुत करता है। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर [rudraksha convention centre] में स्टील के 108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं और इसकी छत शिवलिंग के आकार में बनाई गई है।
186 करोड़ की लागत से तैयार इस हाइटेक कन्वेंशन सेंटर में विश्व के सैलानी गीत, संगीत, नाटक और प्रदर्शनी का लुत्फ उठा सकेंगे. तीन एकड़ में तैयार यह कन्वेंशन सेंटर दुनिया के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। रात में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की पूरी इमारत एलईडी लाइट से जगमगाती है। rudraksha convention centre की यह दो मंजिला ईमारत को 2.87 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है और इसकी क्षमता है 1200 लोगो की है।
किसने बनाया रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर?
Rudraksha convention centre को जापान की फुजिता कॉरपोरेशन कंपनी ने बनाया है। इसका डिजाइन भी जापान की ही एक कंपनी ओरिएंटल कंसल्टेंट ग्लोबल(Oriental Consultant Global) ने किया है। इसके बनाने की कुल लागत 186 करोड़ रुपये है।
वाराणसी में स्थित ये रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भारत और जापान के दोस्ती की मिसाल है। Rudraksha के इस हाइटेक कन्वेंशन सेंटर की नींव 2015 में पड़ी थी जब जापान के पीएम शिंजो अबे भारत आये थे और इस दौरान वे PM Modi के साथ वाराणसी दौरे पर आये थे। वाराणसी में इसी दौरान दोनों देशो के प्रधानमंत्रिओं के बीच इस कन्वेंशन सेंटर को लेकर चर्चा हुई थी।
FAQ
Q: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर कहाँ स्थित है?
Ans: यह दो मंजिला Rudraksha convention centre वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में 2.87 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है।
Q: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कब सुरु हुआ था?
Ans: Rudraksha convention centre की नींव 2015 में पड़ी थी जब जापान के पीएम शिंजो अबे भारत आये थे और इस दौरान वे PM Modi के साथ वाराणसी दौरे पर आये थे।
Q: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को किस देश की कंपनी ने बनाया है?
Ans: Rudraksha convention centre को जापान की फुजिता कॉरपोरेशन कंपनी ने बनाया है। इसका डिजाइन भी जापान की ही एक कंपनी ओरिएंटल कंसल्टेंट ग्लोबल(Oriental Consultant Global) ने किया है।
Q: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का आकर कैसा है?
Ans: Rudraksha convention centre की छत शिवलिंग के आकार की है छत और इसके नाम रुद्राक्ष के ही मुताबिक इसमें 108 बड़े और आकर्षक कृत्रिम रुद्राक्ष लगाए गए हैं।
Q: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की लागत क्या है?
Ans: Rudraksha convention centre 186 करोड़ की लागत से हुआ तैयार
Q: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कितने लोगो के बैठने की व्यवस्था है?
Ans: Rudraksha convention centre में एक साथ 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
Q: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उदेश्य क्या है?
Ans: देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में भारत और जापान के दोस्ती की मिसाल ‘रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर’ भारत के प्राचीन शहर काशी की सांस्कृतिक और समृद्धि की झलक प्रस्तुत करता है।