Nisith Pramanik Kaun hai: अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में व्यापक रूप से फेरबदल किया जिसमे कई बड़े नामो की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गई तो कई युवा चेहरों ने इसमें जगह भी बनाई जिनमे निशीथ प्रमाणिक का नाम प्रमुख हैं। अब सवाल ये उठता है कि निसिथ प्रमाणिक कौन हैं जिसने इतने दिग्गजों के बीच मोदी कैबिनेट में जगह बनाई।
निसिथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik Biography) के चर्चा में आने का प्रमुख कारण उनकी उम्र (Nisith Pramanik Age) है। आपको बता दे की निशीथ प्रमाणिक की उम्र मात्र 35 साल है और वह मोदी कैबनिटे के सबसे युवा चेहरे हैं। निशीथ प्रमाणिक को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री (Minister of State for Home Affairs) बनाया गया है।
तो आइये जानते है की कौन है प्रधानमंत्री मोदी के सबसे युवा मंत्री निसिथ प्रमाणिक। Nisith Pramanik Kaun hai?
निसिथ प्रमाणिक कौन हैं?
Nisith Pramanik Kaun hai?
निसिथ प्रमाणिक मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री है और उनके पास खेल राज्यमंत्री का भी अतरिक्त प्रभार है। निसिथ केंद्रीय मंत्रिमंडल में सबसे युवा चहरे है और उनकी उम्र मात्र 35 साल है। वे पश्चिम बंगाल की कूचबिहार लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है।
पारिवारिक पृष्भूमि
निसिथ प्रमाणिक का जन्म 17 जनवरी 1986 को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा में हुआ था। निसिथ के पिता नाम बिधु भूषण प्रमाणिक (Bidhu Bhushan Pramanik) और उनकी मां का नाम छंदा प्रमाणिक (Chhanda Pramanik) है। उनकी पत्नी का नाम प्रियंका(Priyanka Pramanik) है और उनके दो बेटे भी हैं। उन्होंने बालाकुरा जूनियर बेसिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। अपनी पढाई पूरी करने के बाद कुछ दिनों तक वे एक प्राथमिक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का भी काम किया करते थे।
राजनैतिक पृष्भूमि
भाजपा में आने से पहले निशीथ प्रमाणिक तृणमूल कांग्रेस(TMC) के एक कद्दावर युवा नेता थे लेकिन वैचारिक मतभेदों के कारन वे साल 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार के बंगाल विधानसभा चुनाव में भी निशीथ प्रमाणिक को दिनहाटा से बिधानसभा का चुनाव लड़वाया था और उन्होंने इस चुनाव में भी भारी जीत दर्ज की थी। बाद में पार्टी नेतृत्व के निर्देश के बाद उन्होंने बंगाल बिधानसभा से इस्तीफा दे दिया क्योकि पार्टी उन्हें केंद्रीय भूमिका में देखना चाहती थी।
आपको बता दे की बंगाल के उत्तरी भाग में भाजपा के विस्तार के पीछे निशीथ प्रमाणिक का अहम योगदान माना जाता है क्योकि यहाँ राजवंशी समुदाय का प्रभाव है और निशीथ प्रमाणिक बंगाल के राजवंशी समुदाय से आते हैं और उनकी राजवंशी समुदाय पर अच्छी पकड़ है।
केंद्रीय कैबिनेट जिम्मेदारी
निशीथ प्रमाणिक को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के साथ-साथ खेल राज्य मंत्री की भी जिम्मेदारी दी गई है। केन्दीय मंत्रिमंडल में जगह मिलाने के बाद उन्होंने कहा,
‘मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मोदी जी की मंत्रीसभा में काम करने का मौका मिला है। मेरा सौभाग्य है कि गृह मंत्री जी के साथ मुझे काम करने का मौका मिला है। इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाने की मैं पूरी कोशिश करूंगा और देश के लिए मैं जितना कर सकता हूं वो करूंगा।
निशीथ प्रमाणिक की संम्पति
जहा तक निशीथ प्रमाणिक की संपत्तिओ और कुल इनकम की बात की जाए तो प्रामाणिक ने हल ही में हुए बिधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान अपनी सम्पत्तिओं का ब्यौरा दिया था जो इस प्रकार है।
• कुल चल संपत्ति: ₹ 1,570,000
• कुल अचल संपत्ति: ₹ 4,500,000
• कुल संपत्ति: ₹ 6,070,000
• कुल आय: ₹ 1,150,000
उत्तर बंगाल के कद्दावर नेता है निशीथ प्रामाणिक
तृणमूल कांग्रेस को छोड़ने के बाद प्रामाणिक लगातार भारतीय जनता पार्टी को मजबूत किया है और उन्होंने बीजेपी को 2019 के चुनाव में लोकसभा की सीट जीत कर दी। मोदी सरकार ने बंगाल की राजनीती को ध्यान रखकर निशीथ प्रमाणिक को केन्दीय मंत्रिमंडल में शामिल किया है और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की एक अहम् जिम्मेदारी भी दी।