UPSSSC PET Expected Cut Off: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 24 अगस्त 2021 को प्रदेश भर में प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट(PET) की परीक्षा आयोजित की गई। UPSSSC PET की परीक्षा में प्रदेश के लाखों युवाओं ने भाग लिया। अब PET की परीक्षा के समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों के मन में ये प्रश्न रहता है की आखिर UPSSSC PET की मेरिट कितनी जाएगी?
आज हमारी टीम के परीक्षा एक्सपर्ट की तरफ से कई कोचिंग संस्थानों के डाटा को परखकर upsssc pet expected cut off का एक सही आंकड़ा देने की कोशिश की गई है। इन आंकड़ों से आपको ये पता चल जायेगा की UPSSSC PET की मेरिट कितनी जाएगी? और आपके कितने प्रश्नो के जबाब सही होने पर आपका UPSSSC PET क्लियर हो जायेगा। तो आइये जानते है की upsssc pet cut off कितनी जाएगी।
upsssc pet expected cut off
UPSSSC PET की मेरिट कितनी जाएगी?
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission जिसे हिंदी में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) कहा जाता है उसके द्वारा आयोजित की गई PET की परीक्षा की तैयारी करने वाले लगभग सभी संस्थानों ने upsssc pet expected cut off की लिस्ट जारी कर दी है। सभी में लगभग सामान आंकड़े दिए गए है। इन सभी आंकड़ों को बारीकी से समझकर The Viral News Live के एक्सपर्ट की टीम ने आपके लिए PET Cut Off के ये आंकड़े जारी किये है।
UPSSSC PET Expected Cut off 2021
Category | Expected Cut Off Marks |
---|---|
General | 65-75 |
EWS | 60-70 |
OBC | 62-72 |
SC | 55-65 |
ST | 50-60 |
PWD | 45-55 |
Ex-Serviceman | 40-50 |
इन घटको (factors) के आधार पर तैयार किया गया है PET Cut Off Marks
PET Cut Off Marks के ये आंकड़े अनुमानित है और निचे दिए गए घटकों के आधार पर इन आंकड़ों में थोड़ा बहुत परिवर्तन भी हो सकता है। UPSSSC की प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट(PET) का कटऑफ मार्क की लिस्ट बनाते समय निम्नलिखित फैक्टर्स को ध्यान में रखा गया है।
• कुल रिक्तिया (Total Vacancy)
• परीक्षा में सम्लित अभ्यर्थियों की कुल संख्या (otal number of candidates appeared in the examination)
• प्रश्नपत्र की कठिनाई का स्तर (difficulty level of the question paper)
• पिछले साल का UPSSSC कटऑफ (Last year’s UPSSSC cutoff)
• आरक्षण (Reservation)
UP PET Notification Details