Reliance Jio Phone FreeReliance Jio Phone Free

Reliance Jio phone Free: रिलायंस जियो ने एक ऐसा प्लान लांच कर दिया है जिसके साथ Reliance Jio phone Free में मिल रहा है। रिलांयस कंपनी के तरफ से फ्री जियो फोन के साथ ढेर सारी सुविधाएं और 2 साल की अनलिमिटेड वैलिडिटी भी दी जा रही है। अगर आप लोई नया फोन खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में यह प्लान आपके लिए काफी आकर्षक हो सकता है। चलिए जानते हैं 2 साल की अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ Free में Jio Phone लेने का तरीका!

 

Reliance Jio phone Free

रिलायंस जियो समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए नई-नई स्कीमे लेकर आता रहता हैं। इस समय रिलायंस जियो नए प्लान में अपने ग्राहकों को फ्री जियो फोन दे रहा है। यहीं नहीं रिलायंस जियो फ्री फ़ोन के साथ ग्राहकों को 2 साल की अनलिमिटेड वैलिडिटी और डाटा की सुबिधा भी दे रहा है। आइये जानते हैं की आखिर रिलायंस जियो का वो कौन सा रिचार्ज प्लान हैं जिसके जरिये 2 साल की अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ Reliance Jio Phone Free में मिल रहा है।

 

रिलायंस जियो फ़ोन फ्री में लेने का तरीका!

अगर आप भी रिलायंस जियो फोन फ्री मिल में लेना चाहते हैं तो आपको जियो फोन का 1499 वाला रिचार्ज प्लान लेना होगा। Jio1499 Recharge Plan के साथ कंपनी अपना जियो फीचर फोन फ्री में दे रही है। Jio1499 Recharge Plan उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो एक नया फीचर फोन लेना चाहते हैं। आपको बता दें कि इस प्लान के साथ 2 साल की अनलिमिटेड वैलिडिटी और डाटा के साथ Reliance Jio Phone Free में मिल रहा हैं। आइये जानते हैं जियो के 1499 वाले रिचार्ज प्लान के साथ क्या क्या मिल रहा है।

 

Jio 1499 Recharge Plan Benefits

जियो के 1499 वाले रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी ने ग्राहकों को ठेरों लाभ दिए हैं। इसमें सिर्फ एक बार 1499 रुपये का रिचार्ज करने के बाद 2 साल तक यह फोन आराम से बिना अतिरिक्त रिचार्ज के चलता रहेगा। सबसे बड़ी बात इस रिचार्ज के साथ जियो फीचर फोन फ्री में मिलेगा। io1499 Recharge Plan के बेनिफिट्स निम्नलिखित है।

  • रिलायंस जियो फोन फ्री
  • किसी भी नेटवर्क फ्री वॉयस कॉलिंग
  • 24 जीबी डाटा
  • 2 साल की वैलिडिटी
  • जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन

 

Free Reliance Jio phone feature

जियो के 1499 के रिचार्ज प्लान के साथ मिलाने वाले Free Reliance Jio phone के फीचर निम्नलिखित है।

  • 2.4 इंच का क्याूवीजीए डिस्प्ले
  • 1500mAh की दमदार बैटरी
  • यह बैटरी 9 घंटे का टॉकटाइम देती है
  • 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट
  • 0.3 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरा
  • कॉम्पैक्ट डिजाइन
  • हेडफोन जैक
  • एसडी कार्ड स्लॉट
  • अल्फान्यूमैरिक कीपैड
  • टॉर्च लाइट
  • माइक्रोफोन
  • हिंदी, अंग्रेजी सहित 18 भाषाओं का सपोर्ट
रिलायंस जियो फ़ोन फ्री में लेने का तरीका
रिलायंस जियो फ़ोन फ्री में लेने का तरीका

 

फ्री जियो फोन के बेहतरीन रिचार्ज प्लान

रिलायंस का जिओ फ़ोन ग्राहकों के लिए काफी किफायती है। क्योकि जियो फोन के में कई बेहतरीन रिचार्ज प्लान मौजूद है जो आपको सस्ते में प्रीमियम सुबिधाये तेते है। आइये जानते हैं जियो फोन के बेहतरीन रिचार्ज प्लान की पूरी जानकारी।

  • 75 रुपये जियो फोन रिचार्ज प्लान:
    प्रतिदिन 100 एमबी डाटा (200 एमबी एक्स्ट्रा)
    वैधता 23 दिन
    असीमित कॉलिंग
    50 एसएमएस प्रति दिन

 

  • 86 रुपये जियो फोन रिचार्ज प्लान:
    प्रतिदिन 1जीबी डाटा
    वैधता 28 दिन
    असीमित कॉलिंग
    100 एसएमएस प्रति दिन

 

  • 91 रुपये जियो फोन रिचार्ज प्लान:
    प्रतिदिन 100 एमबी डाटा (200एमबी एक्स्ट्रा)
    वैधता 28 दिन
    असीमित कॉलिंग
    50 एसएमएस प्रति दिन

 

  • 125 रुपये जियो फोन रिचार्ज प्लान:
    प्रतिदिन 0.5 जीबी डाटा
    वैधता 23 दिन
    असीमित कॉलिंग
    300 एसएमएस प्रति दिन

 

  • 152 रुपये जियो फोन रिचार्ज प्लान:
    प्रतिदिन 0.5 जीबी डाटा
    वैधता 28 दिन
    असीमित कॉलिंग
    300 एसएमएस प्रति दिन

 

  • 222 रुपये जियो फोन रिचार्ज प्लान:
    प्रतिदिन 2 जीबी डाटा
    वैधता 28 दिन
    असीमित कॉलिंग
    100 एसएमएस प्रति दिन

 

  • 899 रुपये जियो फोन रिचार्ज प्लान:
    प्रति 28 दिन 2 जीबी डाटा
    वैधता 336 (28 दिन x 12 चक्र)
    50 एसएमएस 28 दिन के लिए

 

FAQs: Reliance Jio Phone Free in Hindi

Q: रिलायंस जियो फ़ोन फ्री में कैसे मिलेगा?
Ans: अगर आप भी रिलायंस जियो फोन फ्री मिल में लेना चाहते हैं तो आपको जियो फोन का 1499 वाला रिचार्ज प्लान लेना होगा।

Q: रिलायंस जियो फ़ोन के 1499 वाले रिचार्ज की वैलिडिटी क्या है?
Ans: रिलायंस जियो फ़ोन के 1499 वाले रिचार्ज प्लान के साथ 2 साल की अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ डाटा भी मिलता है।

Q: रिलायंस जियो फ़ोन का सबसे सस्ता डाटा ऐडऑन प्लान क्या है?
Ans: जियो फोन के लिए सबसे सस्ता डाटा ऐडऑन प्लान 26 रुपये का है, जिसमें कुल 2 जीबी डाटा, 28 दिनों के लिए मिलता है।

 

ये भी पढ़े…
जियो का सबसे सस्ता प्लान! सिर्फ 899 रुपये में पूरे 336 दिनों तक चलेगा
सिर्फ 499 में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1 साल का Disney + Hotstar VIP फ्री!
Oppo A-series Smartphone भारत में लॉन्च! जाने कीमत और फीचर
आ गया सबसे सस्ता Apple iPhone, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान!