Oppo A-series Smartphone in hindiOppo A-series Smartphone in hindi

Oppo A-series Smartphone in hindi: ओप्पो ने पहले ही भारत के स्मार्टफोन मार्किट में अपना दबदबा कायम कर लिया है। इसी बीच Oppo ने दो नए A-series स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया है। Oppo कंपनी ने अपने A-series Smartphone का नाम A76 और A96 रखा है। ओप्पो के ये दोनों ए-सीरीज के स्मार्टफोन काफी दमदार फीचर के साथ लॉन्च किये गए है। आइये जानते हैं Oppo A76 और Oppo A96 की कीमत और फीचर सहित ओप्पो ए-सीरीज की पूरी जानकारी।

 

Oppo A-series Smartphone

भारतीय बाजार में मिड-रेंज Oppo A-series Smartphone बढियाँ फीचर्स और अर्फोडेबल कीमत के साथ लॉन्च कर दिए गए है। ओप्पो ए-सीरीज में कंपनी ने A76 और Oppo A96 के नाम से स्मार्टफोन्स को बाजार में उतरा है। ओप्पो का A76 ग्राहकों के लिए काफी किफायती साबित हो सकता है। oppo के दोनों स्मार्टफोन पॉलीकार्बोनेट बैक के साथ सिंगल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किये गए है। आइये जानते हैं Oppo A-series Smartphone A76 और Oppo A96 की कीमत और फीचर सहित पूरी जानकारी।

 

Oppo A76 और Oppo A96 की कीमत

चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने अपने A-series Smartphone में दो फ़ोन लॉन्च किये हैं। जिसमे A76 4G एकमात्र 6GB+128GB वेरिएंट में और ओप्पो A96 भी एकमात्र 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट भारतीय बाजारों में आया है। ओप्पो के इन दोनों फ़ोन Oppo A76 और Oppo A96 की कीमत निचे दी गई है।

  1. Oppo A76 की कीमत: 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है।
  2. Oppo A96 की कीमत: 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

 

Oppo A76 Specifications in Hindi

  • एंड्रॉयड 11 पर आधारित
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: कलर ओएस 11.1
  • 6.56 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
  • 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
  • स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर
  • 6 जीबी रैम
  • 128GB रोम (एक्सटर्नल)
  • 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ
  • 5000 एमएएच की दमदार बैटरी
  • दो रियर कैमरे दिए गए हैं
  • 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा
  • 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर
  • सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

 

Oppo A96 Specifications in Hindi

  • 6.59-इंच की AMOLED स्क्रीन
  • Full-HD+ रेज्योलूशन
  • 90Hz रिफ्रेश रेट
  • 5000mAh की बैटरी
  • 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • डिस्प्ले पर Panda ग्लास प्रोटेक्शन
  • सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा
  • इसमें 8GB रैम
  • 128GB की इंटरनल मेमोरी
  • रियर में डुअल कैमरा सेटअप
  • प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल
  • 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा
  • एंड्रॉयड 11 पर आधारित
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: कलर ओएस 11.1

 

स्पॉन्सर्ड: स्टोर में

 

 

FAQs: Oppo A-series Smartphone in Hindi

Q: Oppo के A-series Smartphone के Oppo A76 की कीमत क्या है?
Ans: भारतीय बाजार में Oppo A76 के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है।

Q: Oppo के A-series Smartphone के Oppo A96 की कीमत क्या है?
Ans: भारतीय बाजार में Oppo A96 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

Q: Oppo A76 की बैटरी कितनी है?
Ans: Oppo A76 में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

Q: Oppo A96 की बैटरी कितनी है?
Ans: Oppo A96 में भी A76 की तरह ही 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

Q: Oppo A-series स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है?
Ans: Oppo A-series स्मार्टफोन में Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A75 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

 

ये भी पढ़े…
सबसे सस्ता iPhone: आ गया सबसे सस्ता Apple iPhone, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान!
लॉन्च से पहले ही लीक हुई iPhone 14 की कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान!
Samsung Galaxy S22 Series लॉन्च! जानिए फीचर, मॉडल और कीमत की पूरी जानकारी!
खरीदें 2600 रुपये के bluetooth earphones मात्र 799 रुपये में, आज आखिरी मौका!
ये हैं 3000 से कम कीमत की पांच सबसे बेहतरीन Smartwatches