Pradhan Candidate Nomination Documents List: उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में ग्राम प्रधान के चुनाव होने वाले है जहा सभी प्रत्याशियों को जो चुनाव लड़ने इच्छुक है ये जानना जरूरी होता है कि ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? जिससे प्रत्यासी समय रहते ये सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज इकठ्ठा कर ले जिससे की उनको अपना नामांकन पत्र दाखिल करनें के दौरान कोई परेशानी न हो ।
ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? इस सवाल का आज हम जबाब देने की कोशिश करेंगे और आपको बताएँगे की इसमें कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स जरुरी होते है| तो आइये हम आपके सामने Pradhan Candidate Nomination Documents की पूरी List रख रहे है और आपको बताते है कि पंचायत चुनाव के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है ?
Pradhan Candidate Nomination Documents List
ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
♦ आधार कार्ड (Aadhar Card)
♦ वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
♦ पैन कार्ड (PAN card)
♦ पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (Police Character Certificate from police station or online)
♦ मूल निवास पत्र ऑनलाइन (Original residence letter online)
♦ तहसील से संपत्ति का घोषणा पत्र जिसमें चल व अचल संपत्ति का विवरण हो (Property Declaration containing the details of movable and immovable property from Tehsil)
♦ ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र (caste certificate): आरक्षित वार्ड से चुनाव लड़ने की स्थिति में संबंधित जाति का प्रमाण पत्र देना होगा।
♦ जमानत राशि (bail money)
♦ तहसील से शौचालय संबंधित प्रमाण पत्र (Toilet Certificate from Tehsil)
♦ शैक्षिक योग्यता (educational qualification)
♦ नाम निर्देशन पत्र (प्रारूप – 4) (Nomination Letter (Format – 4)
♦ 50 रुपए के स्टाम्प पर शपथ पत्र (Affidavit on stamp of 50 rupees) : शपथ पत्र को नोटेरी से प्रमाणित कराना अनिवार्य है।
♦ आयु प्रमाण पत्र (Age proof): आवेदक की आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी जरूरी।
♦ पंचायत समिति या जिला परिषद से एनओसी (NOC from Panchayat Samiti or Zilla Parishad)
प्रधान नामांकन से सम्बंधित अधिक जानकारी (Information About Nomination of Gram Pradhan)
प्रदेश चुनाव आयोग (State Election Commission) ने उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है और आपको बता की UP Pradhani Chunav date 15,19, 26 और 29 अप्रैल निर्धारित की गई है और चुनाव का परिणाम 2 मई को आएंगे जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया दिनक सात अप्रैल (7 April) से सुरु हो रही है।
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा होनें जाने के बाद चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों को अपने पद के अनुसार एक निर्धारित तिथि के अन्दर नामांकन पत्र दाखिल करना होता है जिसकी तारिख चुनाव आयोग ने 7-8 अप्रैल निर्धारित किया है|
ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज में सबसे पहले प्रत्याशी को जिला निर्वाचन कार्यालय से नामांकन पत्र प्राप्त करना होता है जिसके लिए प्रत्याशी को एक शुल्क का भुगतान जिला निर्वाचन कार्यालय में करना होता है जो प्रत्यासी के पद पर निर्भर करता है की वह किस पद के लिए नामांकन दाखिल कर रहा है।