List of Indian players in Tokyo Paralympic Games: आज 24 अगस्त दिन मंगलवार को टोक्यो पैरालंपिक खेलों (Tokyo Paralympic Games) का रंगारंग आगाज हो गया। टोक्यो पैरालंपिक खेलों में कुल 163 देशों के लगभग 4 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। भारत इस बार के टोक्यो जापान में होने वाले पैरालंपिक खेलों में अपने अबतक के सबसे बड़े दल के साथ हिस्सा ले रहा है। भारत इस बार अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के इरादे से उतरेगा।
Tokyo Paralympic Games में इस बार भारत अपने 54 खिलाड़ियों के दल के साथ हिस्सा ले रहा है। इस बार टोक्यो में खिलाडी अपने देश को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पहली बार 10 से ज्यादा पदक दिला सकते है। पिछली बार रियो पैरालंपिक में भारत दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ 43वें स्थान पर रहा था। तो आइये जानते है की उन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट और उनके खेलो की जानकारी जो भारतीय दल में शामिल हैं। List of Indian players in Tokyo Paralympic Games.
Wishing India’s 🇮🇳 Paralympics Contingent the very best !
We’re all cheering for you!#Praise4Para@ParalympicIndia https://t.co/02GaZF8MIq
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 14, 2021
List of Indian players in Tokyo Paralympic Games in Hindi
तीरंदाजी (archery)
पुरुषों की रिकर्व व्यक्तिगत ओपन
• हरविंदर सिंह
• विवेक चिकारा
पुरुषों का कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन
• राकेश कुमार
• श्याम सुंदर स्वामी
• महिला कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन
• ज्योति बालियान
व्यायाम(Athletics)
पुरुष (Men – Field)
• अमित कुमार सरोहा – क्लब थ्रो F51
• धर्मबीर नैन – क्लब थ्रो F51
• देवेंद्र झाझरिया – भाला फेंक F46
• अजीत सिंह – भाला फेंक F46
• सुंदर सिंह गुर्जर – भाला फेंक F46
• रंजीत भाटी – भाला फेंक F57
• टेक चंद – भाला फेंक F54
• संदीप चौधरी – भाला फेंक F64
• सुमित अंतिल – भाला फेंक F64
• नवदीप सिंह – भाला फेंक F41
• मरियप्पन थंगावेलु – ऊंची कूद टी63
• शरद कुमार – ऊंची कूद T63
• वरुण सिंह भट्टी – ऊंची कूद टी63
• निषाद कुमार – ऊंची कूद T47
• राम पाल – ऊंची कूद T47
• प्रवीण कुमार – ऊंची कूद T64
• सोमन राणा – शॉट पुट F57
• अरविंद मलिक – शॉट पुट F35
• योगेश कथुनिया – डिस्कस थ्रो F56
• विनोद कुमार – डिस्कस थ्रो F56
महिला (Women-Track)
• सिमरन शर्मा – 100 मीटर टी13
• महिला (Women-Field)
• कशिश लकड़ा – क्लब थ्रो F51
• एकता भान – क्लब थ्रो F51
• भाग्यश्री मदवराई जाधव – शॉट पुट F34
बैडमिंटन (Badminton)
पुरुष एकल (Men’ Singles)
• प्रमोद भगत – एकल SL3
• मनोज सरकार – एकल SL3
• तरुण ढिल्लों – एकल SL4
• सुहास लालिनाकेरे यतिराज – एकल SL4
• कृष्णा नगर – एकल SS6
महिला एकल (Women’s Singles)
• पारुल परमार – एकल SL4
• पलक कोहली – एकल SU5
महिला युगल (Women’s Doubles)
• पारुल परमार और पलक कोहली – डबल्स SL3–SU5
मिश्रित युगल (Mixed Doubles)
• प्रमोद भगत और पलक कोहली – मिश्रित युगल SL3–SU5
पैरा कैनोइंग (Para Canoeing)
महिला
• प्राची यादव – महिला VL2
पावर लिफ्टिंग (Powerlifting)
पुरुष
• जयदीप देसवाल – पुरुषों की 65 किग्रा
महिला
• सकीना खातून – महिला 50 किग्रा
शूटिंग(Shooting)
पुरुष
• मनीष नरवाल – पुरुष P1 – 10 मीटर एयर पिस्टल SH1
• दीपेंद्र सिंह – पुरुष P1 – 10 मीटर एयर पिस्टल SH1
• सिंहराज – पुरुष P1 – 10 मीटर एयर पिस्टल SH1
• स्वरूप महावीर उन्हालकर – पुरुषों की R1 – 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1
• दीपक सैनी – पुरुषों की R1 – 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1, पुरुषों की R7 – 50 मीटर राइफल 3 स्थिति SH
महिला
• रुबीना फ्रांसिस – महिला P2 – 10 मीटर एयर पिस्टल SH1
• अवनि लेखारा – महिला P2 – 10 मीटर एयर राइफल SH1
मिश्रित
• राहुल जाखड़ और आकाश – मिश्रित P3 – 25 मीटर पिस्टल SH1
• मनीष नरवाल, सिंहराज और आकाश – मिश्रित P4 – 50 मीटर पिस्टल SH1
• सिद्धार्थ बाबू, दीपक सैनी और अवनि लेखारा – मिश्रित R3 – 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1
• सिद्धार्थ बाबू, दीपक सैनी और अवनि लेखारा – मिश्रित R6 – 50 मीटर राइफल प्रोन SH1
तैराकी(Swimming)
पुरुष
• निरंजन मुकुंदन – 50 मीटर बटरफ्लाई S7
• सुयश जाधव – 50 मीटर बटरफ्लाई S7, 200 व्यक्तिगत मेडले SM7
टेबल टेनिस (Table Tennis)
महिला
• भाविना हसमुखभाई पटेल – व्यक्तिगत C4
• सोनलबेन मधुभाई पटेल – व्यक्तिगत C3
तायक्वोंडो (Taekwondo)
महिला
• अरुणा तंवर – महिला K44 -49 किग्रा
भारत ने पहली बार 1972 में लिया था पैरालंपिक खेलों में भाग
पहली बार भारत ने 1972 में पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। 1972 से अब तब भारत इन खेलों में कुल 12 पदक जीत चुका है। भारत का अबतक का सबसे अच्छा प्रदर्सन 2016 रियो पैरालंपिक में था। जहां भारत दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के जीतकर अंक तालिका में 43वें स्थान पर रहा था। इस बार भारतीय पैराओलंपिक टीम से एक शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।