dolly khanna best picksdolly khanna best picks

dolly khanna best picks: दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने एक ऐसे कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है जो पिछले एक साल में 225 फीसदी चढ़ा है। इतना ही नहीं डॉली खन्ना के इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 5 सत्रों में इसमें 31% से अधिक की तेजी दिखाई है। बीएसई के ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक डॉली खन्ना ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में तीसरी तिमाही के दौरान अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। तो आइये जानते है आखिर वो कौन सा शेयर है जो एक साल में ही 225% चढ़ा और इस शेयर में डॉली खन्ना ने बढ़ाया हिस्सा!

 

dolly khanna best picks:

भारत के चेन्नई की रहने वाली की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने ऑटो पार्ट्स कंपनी Talbros Automative Components में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। Talbros Automative Components का स्टॉक पिछले एक साल में 225 फीसदी चढ़ा है। आपको बता दें की डॉली खन्ना 1996 से शेयर मार्केट में निवेश कर रही है। उनको मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट की छोटी और चर्चित कंपनियों में निवेश के लिए जाना जाता है।

 

Talbros Automative Components में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी!

2021 के दिसंबर के आंकडों के अनुसार Talbros Automative Components में डॉली खन्ना की अब तक कुल 1.71% हिस्सेदारी है। डॉली खन्ना के पास टैलब्रोस ऑटो ऑटोमोटिव के कुल 2,11,120 शेयर हैं। इससे पहले सितंबर 2021 तक डॉली के पास टैलब्रोस की 1.25% हिस्सेदारी थी। अगर शेयर की बात करें तो डॉली खन्ना के सितंबर 2021 तक कंपनी के कुल 1,54,061 शेयर थे।

 

किस क्षेत्र में काम करती है dolly khanna best picks रही ये कंपनी?

टैलब्रोस ऑटो ऑटोमोटिव कंपनी ऑटोमोटिव के क्षेत्र में कार्य करती है। यह कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियों के साथ-साथ एग्रीकल्चर मशीनरी, ऑफ-लोडर्स बनाती है। Talbros Automative Components इंडस्ट्रियल वीकल्स के लिए भी कलपुर्जे बनाती है। यह दिल्ली की एक ऑटो कम्पोनेंट कंपनी है जो 63 साल से ज्यादा पुरानी है। टैलब्रोस ऑटो ऑटोमोटिव ने हाल ही में बड़ी कंपनियों के साथ Joint Ventures भी किया है।

 

2021 के अंत तक टालब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेन्ट्स लि. शेयर हिस्‍सेदारी

  • वर्ग : प्रमोटर
    शेयरों की संख्या: 7,189,988
    प्रतिशत: 58.24%
  • वर्ग : विदेशी संस्थान
    शेयरों की संख्या: 26,464
    प्रतिशत: 0.21%

 

  • वर्ग: एनबीएफसी और म्युचुअल फंड
    शेयरों की संख्या: 0
    प्रतिशत: 0.00%

 

  • वर्ग : अन्य
    शेयरों की संख्या: 744,942
    प्रतिशत: 6.03%

 

  • वर्ग : सामान्य जनता
    शेयरों की संख्या: 4,246,986
    प्रतिशत: 34.40%

 

  • वर्ग : वित्तीय संस्थान
    शेयरों की संख्या: 137,250
    प्रतिशत: 1.11%

 

Quarterly Results: Talbros Automotive Components Ltd.

  • समाप्ति तिमाही 30-09-2021 के लिए, कंपनी द्वारा रिपोर्टेड संगठित बिक्री – Rs 145.70 करोड़ है, 4.96 % ऊपर।
  • अंतिम तिमाही की बिक्री-Rs 138.82 करोड़ से, और 32.19 % ऊपर।
  • पिछले साल की इसी तिमाही की बिक्री – Rs 110.22 करोड़ से।
  • नवीनतम तिमाही में कंपनी का Rs 8.93 करोड़ का रिपोर्टेड टैक्स पश्चात शुद्ध मुनाफा है।
Talbros Automative Components: dolly khanna best picks
Talbros Automative Components: dolly khanna best picks

 

ये भी पढ़े…
dolly khanna latest pick: एक साल में 500% से अधिक उछला डॉली खन्ना का ये पसंदीदा शेयर!
Dolly Khanna latest portfolio: जानिए किन कंपनीओं में है जानी मानी निवेशक डॉली खन्ना का निवेश?
2022 में शेयर बाजार के ये पांच सेक्टर भर सकते है आपकी झोली! Top 5 stock market sectors For 2022 in hindi
ये हैं 2022 में आने वाले भारत के सबसे बड़े IPO जो आपको कर सकते है मालामाल | Upcoming IPOs in 2022
इन 46 शेयरों में है शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला का निवेश | rakesh jhunjhunwala penny stocks list 2022
ये है 2022 के मल्टीबैगर स्टॉक जिनमे है बम्पर कमाई का मौका: multibagger stocks 2022