5 Indian players debut in India Sri Lanka match5 Indian players debut in India Sri Lanka match

आज भारत और श्रीलंका(India vs Sri Lanka 3rd odi) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला है। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम में आज 5 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है जो आज अपना अंतर्राष्ट्रीय ODI में डेब्यू करेंगे।

आपको बता दे की तीन मैचों की सीरीज में पिछले दोनों मैच जीतकर भारत पहले ही इस India vs Sri Lanka ODI series पर कब्ज़ा कर चूका है। तो आइये जानते है की आज के India vs Sri Lanka 3rd odi मैच में जिन 5 भारतीय खिलाड़ियों का डेब्यू किया वे कौन है?

 

ODI में डेब्यू करने वाले वे 5 खिलाडी कौन है?

आज के India vs Sri Lanka 3rd odi मैच में पांच खिलाड़िओं ने वनडे इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया। ये सभी खिलाडी IPL में अपने जलवे बिखेर चुके है और अब भारतीय क्रिकेट में छा जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ODI में डेब्यू करने वाले वे 5 खिलाडी हैं…

• संजू सैमसन (Sanju Samson)

• नीतीश राणा (Nitish Rana)

• चेतन सकारिया (Chetan Sakaria)

• के. गौतम (K gautam)

• राहुल चाहर (Rahul Chahar)

 

आंकड़े:

जिन पांच खिलाड़िओं ने आज India vs Sri Lanka 3rd odi में अपना डेब्यू किया उनके आंकड़े प्रकार है।

संजू सैमसन (Sanju Samson)

संजू सैमसन एक दाएं हाथ के भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं।

Sanju Samson Career Summary
Sanju Samson Career Summary

 

नीतीश राणा (Nitish Rana)

नितीश राणा एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। वे घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं।

Nitish Rana Career Summary
Nitish Rana Career Summary

 

चेतन सकारिया (Chetan Sakaria)

चेतन सकारिया एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हैं। उन्होंने जुलाई 2021 में भारत क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में पदार्पण किया।

Chetan Sakaria Career Summary
Chetan Sakaria Career Summary

 

के. गौतम (K gautam)

कृष्णप्पा गौतम एक भारतीय आलराउंडर हैं जो कर्नाटक के लिए क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने जुलाई 2021 में भारत क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में पदार्पण किया

Krishnappa Gowtham Career Summary
Krishnappa Gowtham Career Summary

 

राहुल चाहर (Rahul Chahar)

राहुल चाहर एक भारतीय स्पिन गेंदबाज हैं। वे घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलते हैं। उन्होंने अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में पदार्पण किया।

 

Rahul Chahar Career Summary
Rahul Chahar Career Summary

 

ये भी पढ़े…
T20 World Cup Schedule: ICC ने T20 विश्व कप की घोषणा, भारत-PAK एक ही ग्रुप में होगी जोरदार टक्कर
2032 का ओलंपिक कहा होगा? जबाब है ब्रिस्बेन, IOC ने दी ऑस्ट्रेलिया को 2032 ओलंपिक की मेजबानी
जानिए कौन है पूनम पांडे जिसने लगाए राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप? | Poonam Pandey kaun hai?
जानिए शर्लिन चोपड़ा कौन है? जिसके संग राज कुंद्रा का था अश्लील फिल्मो का कॉन्ट्रैक्ट !
जाने कैसे चलता था Raj Kundra के अश्लील फिल्मो का कारोबार? लंदन तक फैला है जाल होती थी लाखो में कमाई!