पिछले कई दिनों से सभी खेल प्रेमियों के मन में एक प्रश्न घूम रहा था की आखिर 2032 ka Olympic kaha hoga? तो आज इस प्रश्न का जबाब मिल गया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 2032 ओलिंपिक की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को दे दी है। आपको बता दे की इस बार ब्रिसबेन के खिलाफ मेजबानी की दावेदारी किसी भी शहर ने पेश नहीं की।
2032 ka Olympic kaha hoga?
तीसरी बार ओलिंपिक की मेजबानी करेगा ऑस्ट्रेलिया
International Olympic Committee (IOC) ने ऑस्ट्रेलिया के शहर ब्रिस्बेन को 2032 ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए चुना है। अब खेलों के इस महाकुंभ का आयोजन ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार करेगा। आपको बता दे की इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 1956 में मेलबर्न ओलिंपिक और 2000 में सिडनी ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है।
IOC के फैसले का ब्रिस्बेन में स्वागत
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के इस फैसले का ब्रिस्बेन के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। ओलंपिक की मेजबानी मिलाने के बाद ब्रिस्बेन शहर में आतिशबाजी की गई। आपको बता दे की ब्रिस्बेन में लोग वोटिंग के नतीजे के इंतजार के लिए पहले से इकठ्ठे हुए थे। इसके साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया में 32 साल बाद ओलंपिक खेलों की वापसी हो रही है।
PM स्कॉट मौरिसन ने IOC का धन्यवाद् किया
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने ओलंपिक की मेजबानी के लिए अपने देश ऑस्ट्रेलिया को चुने जाने का IOC को धन्यवाद् दिया। Prime Minister Scott Morrison ने कहा कि हमारी सरकार को गर्व है कि हमें ब्रिस्बेन को ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने का मौका मिला है।
उन्होंने कहा हम शानदार तरीके से खेलों का आयोजन करेंगे क्योकि हम जानते हैं कि ओलंपिक खेलों का आयोजन कैसे किया जाता है। इससे पहले प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने अपने कार्यालय से IOC के मतदाताओं को 11 मिनट के लाइव वीडियो के दौरान कहा, ‘हमें पता है कि ऑस्ट्रेलिया में सफल खेलों के आयोजन के लिए क्या करने की जरूरत है।’
#Brisbane2032 is the first future host to have fully benefited from IOC reforms encouraging cities, regions & countries to develop Olympic projects that align with their long-term development plans, and have a strong vision for sports & local communities.https://t.co/TqxzA3dx8V
— IOC MEDIA (@iocmedia) July 21, 2021
आने वाले ओलंपिक की मेजबानी!
• आपको बता दे की जापान की राजधानी टोक्यो ओलंपिक 2020 शुक्रवार से शुरू हो रहे है।
• साल 2024 में ओलंपिक खेल फ़्रांस की राजधानी पेरिस में होंगे।
• साल 2028 में ओलंपिक खेल अमेरिका के शहर लॉस एंजेलेस में होंगे।
• जैसा की आपको इस अट्रिकल में बता गया है की 2032 ओलंपिक की मेजबानी IOC ने दी ऑस्ट्रेलिया को दी है।