PM Kisan eKYC in hindiPM Kisan eKYC in hindi

PM Kisan eKYC in hindi: पीएम किसान योजना का लाभ उठाने वाले किसानो का आज सबसे बड़ा सवाल है कि अपने मोबाइल से पीएम किसान योजना की E-KYC कैसे करे? क्योकि PM Kisan Yojana की अगली क़िस्त लेने के लिए अब PM Kisan eKYC अनिवार्य है। आपको बता दें की भारत के प्रत्येक किसानो को जो इस योजना का लाभ ले रहे है उन्हें पीएम किसान योजना की E-KYC करवाना अनिवार्य है। आइये जानते हैं क़ि 5 मिनट में अपने मोबाइल से पीएम किसान योजना की E-KYC कैसे करे?

 

PM Kisan eKYC in hindi

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली क़िस्त के लिए E-KYC करवाना जरूरी है। इस समय पीएम किसान योजना के पोर्टल पर E-KYC का लिंक एक्टिव हो चूका है। आपको बता दें की अभी तक पीएम किसान योजना की 10 किस्त ट्रांसफर की जा चुकी हैं और अब 11वीं किस्त के पाने के लिए E-KYC करवाना जरूरी है। आइये जानते है की 5 मिनट में अपने मोबाइल से पीएम किसान योजना की E-KYC कैसे करे? PM Kisan eKYC in hindi.

 

पीएम किसान की E-KYC कैसे करे?

अगर आपको भी पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का इंतजार है तो आप भी जल्द से जल्द PM Kisan Yojana eKYC करा लें। क्योकि अगर आपने पीएम किसान योजना की E-KYC समय रहते नहीं कराइ तो आपकी क़िस्त रुक सकती है। इसके लिए आपको यह भी पता होना जरूरी है कि पीएम किसान योजना की E-KYC कैसे करे? तो आपको बता दें की पीएम किसान योजना की E-KYC करने के निम्नलिखित दो तरीके है।

  1. ऑनलाइन: खुद के मोबाइल या कंप्यूटर से करे पीएम किसान योजना की E-KYC
  2. ऑफलाइन: अपने नजदीकी CSC Center ( जन सेवा केंद्र ) पर जाकर करे पीएम किसान योजना की E-KYC

 

1- मोबाइल से पीएम किसान योजना की E-KYC कैसे करे?

आप ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से खुद के मोबाइल या कंप्यूटर से पीएम किसान योजना की E-KYC कर सकते है। इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप (PM Kisan eKYC in hindi steps) को फॉलो करना होगा। अगर आप ये सभी निर्देश सही ढंग से फॉलो करते है तो आप 5 मिनट में अपने मोबाइल से पीएम किसान योजना की E-KYC कर सकते है।

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। (लिंक निचे दिया गया है)

Official website: pmkisan.gov.in

 

  • अब वेबसाइट पर फॉर्मर कार्नर के निचे दिए गए eKYC के विकल्प को चुनें।
Pm Kishan E-KYC Former corner
Pm Kishan E-KYC Former corner

 

  • eKYC के विकल्प को चुनने के बाद आपके सामने निम्नलिखित फॉर्म खुलेगा।
Pm Kishan E-KYC enter Aadhaar No
Pm Kishan E-KYC enter Aadhaar No

 

  • अब आप इसमें अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने निम्नलिखित फॉर्म खुलेगा।
Pm Kishan E-KYC enter Mobile No
Pm Kishan E-KYC enter Mobile No

 

  • अब अपना आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर भरें और Get Mobile OTP बटन पर क्लिक करे। याद रहे ये वही मोबाइल नंबर है जो आपने अपना आधार कार्ड बनाते समय लिंक कराया होगा। अब आपके सामने निम्नलिखित फॉर्म खुलेगा।
Pm Kishan E-KYC enter OTP
Pm Kishan E-KYC enter OTP

 

  • अब आपके मोबाइल पर एक बस OTP आएगा। मोबाइल पर आया ओटीपी दिए गए फॉर्म में भर कर Submit OTP पर क्लिक कर दें।

 

  • अब आपकी पीएम किसान योजना की E-KYC कम्प्लीट हो जाएगी और आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इससे सम्बंधित एक मेसेज मिल जायेगा।

 

2- जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर करे PM Kisan eKYC

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आप ऑफलाइन (offline) भी पीएम किसान योजना की E-KYC करा सकते है। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी CSC Center ( जन सेवा केंद्र ) पर जाना होगा। जन सेवा केंद्र पर आपका अंगूठा लगाकर यानि बिओमेट्रिक (Biometric process) के द्वारा PM Kisan eKYC कंप्लीट किया जाएगा।

 

पीएम किसान eKYC के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के eKYC करने और उसे अपडेट करने के लिए सिर्फ आपको अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की जरूरत है। याद रहे ये वही मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो आपने अपना आधार कार्ड बनाते समय लिंक कराया होगा। अगर आपका मोबाइल आधार से लिंक नहीं है तो आपको जनसेवा केंद्र पर बिओमेट्रिक (Biometric process) के द्वारा अपना PM Kisan eKYC कंप्लीट करना होगा।

  • आधार कार्ड
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर

 

मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं कैसे पता करे?

किसान योजना की eKYC करते समय यदि आपको पता नहीं है की आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं तो आप यह आसानी से पता कर सकते है। ऑनलाइन PM Kisan eKYC करते समय जब आप अपना OTP सबमिट करते है तब आपको Invailid OTP का एक SMS दिखाई देगा। इसका मतलब साफ़ है कि आपका मोबाइल नंबर pm kisan eKYC के लिए register नहीं है। अब आपको अपना eKYC कंप्लीट करने के लिए किसी भी नजदीकी CSC Center ( जन सेवा केंद्र ) पर जाना होगा।

 

FAQs: PM Kisan eKYC in hindi

Q: पीएम किसान योजना का लाभ कौन ले सकता हैं?
Ans: ऐसे किसान परिवार जिनकी जमीन दो हेक्टेयर से कम है वे सभी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए योग्य हैं।

Q: क्या पीएम किसान e KYC अपडेट करना जरूरी है?
Ans: जी हाँ! आपको बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना के लिए अब केवाईसी अपडेट कराना जरूरी हो गया है।

Q: PM Kisan KYC अपडेट करते समय Invalid OTP क्यों आता है?
Ans: अगर आपका मोबाइल नंबर पीएम किसान सम्मान निधि में पंजीकृत नहीं है या आधार से लिंक नहीं है तो आपके सामने invalid otp का विकल्प आता है।

Q: 5 मिनट में अपने मोबाइल से पीएम किसान की E-KYC कैसे करे?
Ans: PM Kisan eKYC kaise kare इसकी पूरी जानकारी इसी पोस्ट में ऊपर स्टेप बाई स्टेप दी गई है।

Q: क्या घर बैठे अपने मोबाइल से पीएम किसान की E-KYC कर सकते है?
Ans: जी हाँ! आप घर बैठे अपने मोबाइल से पीएम किसान की E-KYC कर सकते है। उसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा।

 

ये भी पढ़े…
जानिए क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?
जानिए PM किसान योजना की ग्यारहवीं किस्त कब आएगी?
खुद अपने मोबाइल से ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं? E-Shram Card क्या है?
खाते में ई श्रम कार्ड के पैसे आये या नहीं! ऐसे चेक करे ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस
जानिए कब आएगी आपकी इ-श्रम की पहली किस्त?
जानिए श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त कब आएगी?