आज हम आपको बताएँगे कि NPS बैलेंस कैसे चेक करें? (NPS Balance Check in Hindi) आज भारत में नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) में निवेश करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। लोग अपने रिटायरमेंट को सुरक्षित करना चाहते है। आज हम आपको बताएँगे कि NPS क्या है? और नेशनल पेंशन स्कीम का फायदा साथ ही जानेंगे NPS की पूरी जानकारी।
NPS बैलेंस कैसे चेक करें?
भारत में नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) इन्वेस्टमेंट का जरिया है। NPS में निवेश के जरिये आप रिटायरमेंट के बाद भी आप हर महीने एक रेगुलर इनकम कर सकते हैं। NPS एक ऐसे स्कीम हैं जिसके जरिए रिटायरमेंट के लिए फंड भी जुटाया जाता है। इसकी सबसे ख़ास बात यह हैं की आपको नपस में निवेश से टैक्स सेविंग का फायदा भी मिलता है। नेशनल पेंशन सिस्टम के जरिये आप अपने रिटायरमेंट और बुढ़ापे को सिक्योर कर सकते है। आइये जानते है NPS में आपके द्वारा निवेश किये गए NPS बैलेंस कैसे चेक करें?
NPS Balance Check in Hindi
आज NPS के बैलेंस को चेक करना बेहद आसान हो चूका है। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है। आप अपना NPS का बैलेंस घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदत से आसानी से चेक कर सकते है। अगर आपको नहीं पता कि NPS बैलेंस कैसे चेक करें? तो आपको बता दें की आप अपना एनपीएस वैलेंस निम्नलिखित दो तरीको से चेक कर सकते है।
- वेबसाइट से NPS बैलेंस चेक करें।
- NPS के आधिकारिक App से NPS बैलेंस चेक करें।
वेबसाइट से NPS बैलेंस चेक करने का तरीका
आइये जानते है घर बैठे ऑनलाइन एनपीएस बैलेंस चेक करने स्टेप बाई स्टेप तरीका।
- सबसे पहले आप NPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। (वेबसाइट
का लिंक निचे दिया गया है)
https://www.cra-nsdl.com/CRA
- इसके बाद आपको अपने NPS अकाउंट में लॉग इन करना है। इसके लिए सब्सक्राइबर सेक्शन में यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
- लॉगिन होने के बाद बाद आपको Investment Summary को सिलेक्ट कर होल्डिंग स्टेटमेंट बटन पर क्लिक करना है।
- होल्डिंग स्टेटमेंट बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपना NPS बैलेंस देख पाएंगे।
- अगर आप अपनी ट्रांसक्शन डिटेल्स देखना चाहते हैं तो बाद आप TRANSACTION स्टेटमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करें। यहाँ आप अपने सभी लेनदेन की जानकारी देख पाएंगे।
NPS Application से पेंसन का बैलेंस चेक करने का तरीका
आइये जानते है घर बैठे ऑनलाइन NPS Application से एनपीएस बैलेंस चेक करने स्टेप बाई स्टेप तरीका।
- गूगल प्ले स्टोर से NPS App प्राप्त करें करे। ( लिंक निचे दिया गया है)
Get NPS App On Google Play
- NPS App को इंस्टाल करके इसे Open करे।
- अब अपनी भाषा सेलेक्ट करे। यहाँ आप अपनी मन पसंद भाषा चुन सकते है।
- अब आप अपने एनएसडीएल अकाउंट लॉगिन पासवर्ड भर कर में लॉगिन करे।
- यूजर आई डी और पासवर्ड वेरीफाई होने के बाद अब आपका अकाउंट खुल जायेगा जहा आप अपना पूरा वैलेंस देख सकते है।
NPS क्या है?
NPS का फुल फॉर्म National Pension Scheme हैं। भारत सरकार द्वारा जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के रेटिरमेंट को सिक्योर करने के लिए नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) को शुरू किया गया था। बाद में चलकर 2009 में इसे सभी कैटगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया। आज कोई भी व्यक्ति NPS में निवेश कर सकता है। इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है क़ि आप अपने जमा हुए फंड के एक हिस्से को एक बार में निकाल सकते है और बची हुई राशि आपके रिटायरमेंट के बाद पेंसन के रूप में नियमित रूप से मिलते रहेगी।
नेशनल पेंशन स्कीम का फायदा
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के निवेशक को पूरा पैसा निकलने पर 60 फीसदी रकम टैक्स फ्री हो जाती है। NPS में सरकारी कर्मचारियों के कंट्रीब्यूशन की लिमिट 14 फीसदी है। NPS निवेशक टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD (1) के तहत ग्रॉस इनकम का 10 फीसदी तक टैक्स में डिडक्शन क्लेम कर सकता है। आपको बता दें की एन्युटी की खरीद में निवेश की गई रकम को भी टैक्स से पूरी तरह छूट प्राप्त है।
FAQs: NPS बैलेंस कैसे चेक करें?
Q: NPS में कौन-कौन निवेश कर सकता है?
Ans: NPS में केंद्रीय सरकार के कर्मचारी, राज्य सरकार के कर्मचारी, प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी सहित आम नागरिक भी निवेश कर सकते है।
Q: NPS में कितने तरह के अकाउंट होते है?
Ans: नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में टियर 1 और टियर 2 दो तरह के खाते होते हैं।
Q: NPS योजना में शामिल होने की आयु कितनी है?
Ans: NPS योजना की स्कीम में 18-70 साल का व्यक्ति निवेश कर सकता है।
Q: NPS से पैसा निकलने पर कितनी फीसदी रकम टैक्स फ्री है?
Ans: NPS से पूरा पैसा विद्ड्रॉल करने पर 60 फीसदी रकम टैक्स फ्री है।