LIC IPO Opened Details in HindiLIC IPO Opened Details in Hindi

LIC IPO Opened Details in Hindi: एलआईसी के आईपीओ को बाजार से शानदार रेस्पॉन्स मिला है। 02 मई 2022 को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए LIC IPO का रखा गया पोर्शन पहले ही दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। LIC IPO में एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 5,620 करोड़ रुपये की अधिकतम लिमिट तय की गई थी जो पहले दिन ही पूरी तरह से भर गई। आइये जानते हैं LIC IPO से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदु।

 

LIC IPO Opened Details in Hindi

भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) को बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। आपको बता दें कि LIC IPO आम इन्वेस्टर्स के खुलने से पहले ही LIC को एंकर इन्वेस्टर्स द्वारा 5620 Cr रुपये मिल चुके हैं। यह आईपीओ सोमवार 02 मई 2022 से से ही एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) के लिए यह ओपन हो चुका है। एलआईसी आईपीओ को आम इन्वेस्टर्स के लिए ओपन होने से पहले ही लगभग 5,620 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।

 

LIC IPO से सब्बंधित महत्वपूर्ण बिंदु

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC ) का IPO 4 मई को प्राइमेरी मार्केट में उतरने जा रहा है। मौजूद जानकारी के मुताबिक LIC का IPO 4 मई 2022 को आम पब्लिक के लिए खुलेगा और इसको सब्सक्राइब करने की अंतिम तिथि 9 मई 2022 होगी। सरकार ने LIC IPO का प्राइस बैंड ₹902 से 949 रुपए प्रति शेयर रखा है। आइये जानते हैं LIC IPO से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु।

 

  • LIC IPO एंकर इन्वेस्टर्स के लिए यह सोमवार 02 मई 2022 से ही ओपन हो चुका है। आम जनता के लिए 04 मई से खुलेगा।

 

  • एलआईसी आईपीओ को एंकर इन्वेस्टर्स से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। पहले ही दिन एंकर इन्वेस्टर्स ने इसमें 5620 Cr रुपये लगाए।

 

  • एंकर इन्वेस्टर्स के लिए LIC IPO का जो पोर्शन रखा गया था वह पहले ही दिन ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया।

 

  • इस लिहाज से देखा जाए तो एलआईसी आईपीओ को अन्य इन्वेस्टर्स के लिए ओपन होने से पहले ही करीब 5,620 करोड़ रुपये मिल गए।

 

  • एलआईसी के एक अधिकारी ने बताया कि LIC का आईपीओ एंकर इन्वेस्टर्स के लिए सोमवार को खुला जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला।

 

  • LIC IPO में एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 5,620 करोड़ रुपये की अधिकतम लिमिट तय की गई थी जो पहले दिन ही पूरी तरह से भर गई।

 

  • एंकर इन्वेस्टर्स ने इश्यू प्राइस की अपर लिमिट यानी 949 रुपये प्रति शेयर की दर से एलआईसी के 5,92,96,853 इक्विटी शेयर खरीदे।

 

LIC IPO के महत्वपूर्ण एंकर इन्वेस्टर्स!

एलआईसी के IPO के लिए एंकर इन्वेस्टर्स की होड़ लगी हुई थी। एलआईसी IPO के एंकर इन्वेस्टर्स की लिस्ट निचे दी गई है। आइये देखते हैं LIC IPO के महत्वपूर्ण एंकर इन्वेस्टर्स की पूरी लिस्ट।

  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential)
  • एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड (SBI Equity Hybrid Fund)
  • एसबीआई ब्लू चिप फंड (SBI Blue chip fund)
  • एचडीएफसी हाइब्रिड इक्विटी फंड (HDFC Hybrid equity fund)
  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ (Aditya Birla Sun Life)
  • एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund)
  • एचसीएल कॉरपोरेशन (HCL Corporation)
  • एसबीआई फ्लेक्सी कैप फंड (SBI Flexi cap fund)
  • निप्पॉन लाइफ (Nippon Life)
  • कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस (Kotak Mahindra Life Insurance)
  • फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी फंड (Franklin India Flexi cap)
  • etc…

 

किस फण्ड हाउस ने LIC IPO में लगाए सबसे ज्यादा पैसे?

एलआईसी आईपीओ में कई फंड्स हाउस ने पैसे लगाए। आपको बता दे कि इन्ही फण्ड हाउस को एंकर इन्वेस्टर्स भी कहा जाता है। आइये क्रम के अनुसार जानते हैं कि किस फण्ड हाउस ने LIC IPO में लगाए सबसे ज्यादा पैसे?

  • एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयरों को सब्सक्राइब किया।
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने 700 करोड़ रुपये से ज्यादा शेयरों को सब्सक्राइब किया।
  • एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 650 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयरों को सब्सक्राइब किया।
  • सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयरों को सब्स्क्राइब किया।
  • बीएनपी इन्वेस्टमेंट ने करीब 450 करोड़ रुपये के शेयरों को सब्स्क्राइब किया।

 

ये भी पढ़े…
ये हैं राकेश झुनझुनवाला के TOP 10 मल्टीबैगर स्टॉक
इन 46 शेयरों में है शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला का निवेश!
ये है दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया का पूरा पोर्टफोलियो!
जानिए किन कंपनीओं में है जानी मानी निवेशक डॉली खन्ना का निवेश?