UPPSC Technical Education Teaching Service Exam 2021 Full Detail In HindiUPPSC Technical Education Teaching Service Exam 2021 Full Detail In Hindi

UP Technical Education Teaching Service Exam 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा शिक्षण सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कुल 1370 पदों भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया निचे दी गई है।

 

उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा शिक्षण सेवा परीक्षा 2021 की पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार UP Technical Education Teaching Service Exam 2021 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया सुरु हो चुकी है। उम्मीदवार यूपीपीएससी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर से लेकर 12 अक्टूबर 2021 तक कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी प्रत्येक जानकारी और इसका पूरा नोटिफिकेशन का नीचे दिया गया है।

 

UPPSC Technical Education Teaching Service Exam 2021

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि: 15 सितंबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर, 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर, 2021
परीक्षा तिथि: 12 दिसंबर, 2021

 

UPPSC Vacancy Details in hindi

प्रिंसिपल: 13 पद
लेक्चरर: इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल ब्रांचों में 936 पद
लेक्चरर: नॉन- इंजीनियरिंग 318
वर्कशॉप सुपरिटेंडेंट: 16 पद
लाइब्रेरियन: 87 पद

 

UPPSC Educational qualifications in hindi

प्रिंसिपल: PHD के साथ 16 साल का अनुभव फर्स्ट क्लास ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री
लेक्चरर: इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल ब्रांचों में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में BE या BTech डिग्री
लेक्चरर: नॉन- इंजीनियरिंग मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और UGC NET क्वालीफाई
वर्कशॉप सुपरिटेंडेंट: फर्स्ट क्लास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर या मास्टर डिग्री
लाइब्रेरियन: फर्स्ट डिवीजन मार्क्स के साथ लाइब्रेरियन साइंस में मास्टर डिग्री और नेशनल लेवल टेस्ट एग्जाम पास होना चाहिए

 

UPPSC Pay Scale in hindi

प्रिंसिपल: एंट्री पे – लेवल 13 A1 के तहत 1,31,400 रुपये
लेक्चरर: इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल ब्रांच एंट्री पे लेवल 9A- 56100 रुपये और लेवल-10 के तहत 57700 रुपये
लेक्चरर: नॉन- इंजीनियरिंग एंट्री पे लेवल 9A- 56100 रुपयेऔर लेवल-10 के तहत 57700 रुपय
वर्कशॉप सुपरिटेंडेंट: एंट्री पे लेवल 9A- 56100 रुपयेऔर लेवल-10 के तहत 57700 रुपय
लाइब्रेरियन: एंट्री पे लेवल 9A- 56100 रुपये

 

UPPSC Teaching Service Exam Application Fee in hindi

जनरल: 225 रुपये
ओबीसी: 225रुपये
एससी: 105 रुपये
एसटी: 105 रुपये
दिव्यांग : 25 रुपये
आवेदन शुल्क का माध्यम : डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान

 

UPPSC Important Links

आवेदन सम्बन्धी अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

ऑफिसियल वेबसाइट
UP Technical Education Teaching Service Exam 2021 पूरा नोटिफिकेशन

 

ये भी पढ़ें…
UP B.Ed का काउंसलिंग शेड्यूल जारी, यहाँ देखें पूरा नोटिफिकेशन
UPSSSC PET की मेरिट कितनी जाएगी | upsssc pet expected cut off
UP ITI Admission Allotment Result 2021: यहाँ चेक करे आईटीआई एडमिशन का अलॉटमेंट रिजल्ट
यूपी में पंचायत सहायक की 58189 भर्ती, सिर्फ मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी