Pakistan vs Australia pitch report in hindiPakistan vs Australia pitch report in hindi

Pakistan vs Australia pitch report in hindi: T20 World Cup Semi Final का सेमीफाइनल मैच आज बृहस्पतिवार दिनक 11 नवंबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा। एक तरफ जहा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) का बोल्ड और फायर अंदाज का जलवा दिखेगा वही विश्व रैंकिंग पर काबिज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया पर जीत के इरादे से उतरेंगे। आइये जानते है कि आज 24 अक्टूबर को होने वाले PAK vs AUS मैच की प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी डिटेल्स।

 

Pakistan vs Australia pitch report in hindi

Pakistan vs Australia के बीच खेला जाने वाला T20 World Cup Semi Final का ये मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम ( Dubai International Stadium) में खेला जायेगा। क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार Dubai International Stadium की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल होगी। यहाँ की बाउंड्री शरजाह और अबू धाबी के क्रिकेट स्टेडियम की अपेक्षा काफी बड़ी है। इसलिए यहाँ बाउंड्री लगाना आसान नहीं होगा।

आपको बता दें की इस पिच पर स्पिन गेंदबाजी को मदत मिलाने की संभावना है। यहाँ पर जो टीम टॉस जीतेगी वो स्कोर का पीछा करना पसंद करेगी। Pakistan vs Australia pitch report के अनुसार आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया और पकिस्तान की गेंदबाजी की धार देखने को मिल सकती है। इस मैच के लो-स्कोरिंग मैच होने की संभावना है।

 

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर आसान नहीं होगी बल्लेबाजी!

भारत और पाकिस्तान के मैच की पिच रिपोर्ट (Pakistan vs Australia pitch report in hindi) के अनुसार Dubai International Stadium की पिच के स्लो रहने की संभावना है। इसलिए यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। दुबई में हो रहे T20 World Cup Semi Final के मैदानों की अपेक्षा यहाँ का मैदान बड़ा है इसलिए यहाँ बल्लेबाज को छक्के-चौके मरने में परेशानी हो सकती है। लेकिन अगर इस पिच पर बल्लेबाज टिक कर खेलें तो दुबई की इस पिच पर 150 से 160 के बीच रन बन सकते हैं।

T20 World Cup 2021 के पहले दौर में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कई मैच हो चुके है। आप को बता दें की Dubai International Stadium की ये पिच धीमी गेंदबाजों और स्पिन के लिए मददगार साबित हो सकती है। यहां पर तेज गति के गेंदबाज भी सफल हो सकते है अगर वे अपने वेरिएशन खास कर स्लोवेर बॉल पर भरोषा रखे। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की इस पिच पर कम स्कोर के मैच होने की संभावना है।

 

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम का इतिहास

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल 72 T20 मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 34 बार जीत नसीब हुई। और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने सिर्फ 37 मुकबलों में विजय हासिल की है। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करे तो इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 143 है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 है। लेकिन मौजूदा परिस्थितिया अब बदल चुकी है।

  • T20 matches played at Dubai International Stadium: 66
  • Matches won by the team batting first at Dubai International Stadium: 34
  • Match won by the team batting second at Dubai International Stadium: 31
  • Average first innings score at Dubai stadium: 143
  • Average second innings score in Dubai: 123
  • Highest total recorded in this stadium: 211/3 (20 Overs) by Sri Lanka against Pakistan
  • Lowest total recorded in this stadium: 55/10 (14.2 Overs) by West Indies against England
  • Highest total chased at Dubai International Stadium: 183/5 (19.4 Ov) by Afghanistan against the United Arab Emirates
  • Lowest total defended at Dubai International Stadium: 134/7 (20 Overs) by Oman vs Hong Kong

 

PAK vs AUS match Timing

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे IST पर होगा।

Pakistan vs Australia  Live Streaming match Timing

 

♥ यहाँ देखें ⇒  PAK vs AUS Free Live Streaming T20 World Cup Semi Final

 

PAK vs AUS कैसा रहेगा मौसम?

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिआ के बीच ये सेमीफाइनल का मैच आज शाम को खेला जायेगा। आज के इस मैच में मौसम के साफ़ रहने की उम्मीद है। आयोजन स्थल पर तापमान 28-29 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। आद्रता 50 प्रतिशत के आसपास और हवा की गति 17 किमी/घंटा रहने का अनुमान है।

 

T20 World Cup Semi Final Pakistan Probable XI:

  1. Mohammad Rizwan (wk)
  2. Babar Azam (c)
  3. Fakhar Zaman
  4. Mohammad Hafeez
  5. Shoaib Malik
  6. Asif Ali
  7. Imad Wasim
  8. Shadab Khan
  9. Hasan Ali
  10. Haris Rauf
  11. Shaheen Shah Afridi

 

T20 World Cup Semi Final Australia Probable XI:

  1. David Warner
  2. Aaron Finch (c)
  3. Mitchell Marsh
  4. Steve Smith
  5. Glenn Maxwell
  6. Marcus Stoinis
  7. Matthew Wade (wk)
  8. Pat Cummins
  9. Mitchell Starc
  10. Adam Zampa
  11. Josh Hazlewood.

 

 

PAK vs AUS T20 World Cup Semi Final Full Details

Match No: T20 World Cup Semi Final
Vs: Pakistan vs New Australia
Date: 11 November 2021
Time: 07:30IST | 2:00 PM GMT | 6:00 PM LOCAL
Venue: Dubai International Stadium, Dubai
Live Streaming on: Star Sports Network, Disney+ Hotstar, Fox Sports, Kayo Sports

 

ये भी पढ़े…
घर बैठे ऑनलाइन 1 लाख महीना कैसे कमाए?
जानिए किन कंपनीओं में है जानी मानी निवेशक डॉली खन्ना का निवेश?
इन 46 शेयरों में है शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला का निवेश