Hero HF Deluxe review in hindiHero HF Deluxe review in hindi

Hero HF Deluxe review in hindi: Hero Motocorp ने अपनी सबसे सस्ती बाइक बाजार में उतार दी है जिसका नाम “हीरो एचएफ डीलक्स” है। ये अभी देश की सबसे सस्ती बाइक है जिसकी परफॉर्मेंस बेहतरीन है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ Hero HF Deluxe में शानदार माइलेज भी मिलता है। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की ये सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। आज हम आपको बताएँगे की कैसे सिर्फ 53,000 रुपये में मिल रही है 83 का माइलेज देने वाली ये बाइक।

 

Hero HF Deluxe review in hindi

आज हम आपको हीरो एचएफ डीलक्स का रिव्यु देंगे और Hero HF Deluxe के सभी स्पेसिफिकेशन्स और सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताएँगे। Hero Motocorp की Hero HF Deluxe bike की पूरी जानकारी क्या है? Hero HF Deluxe का कितने का माइलेज देती है? इन सभी प्रश्नो का उत्तर देने की कोशिस करेंगे। इसके बाद आप यह खुद जान जायेंगे कि देश की सबसे सस्ती बाइक आपके लिए कितनी अच्छी है। तो आइये देखते है Hero HF Deluxe review in hindi.

 

Hero HF Deluxe power performance:

अगर Hero HF Deluxe की पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इस बाइक में निम्नलिखित फीचर है…

  • बीएस-6 कम्पलायंट वाला 97.2cc
  • एयर-कूल्ड
  • 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन
  • 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp का मैक्सिमम पावर
  • 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का पीर टॉर्क
  • 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन

 

Hero HF Deluxe dimensions:

अगर हम हीरो एचएफ डीलक्स के डायमेंशन की बात करे तो इसके निम्नलिखित डायमेंशन है…

  • Hero HF Deluxe की लंबाई 1965 मिलीमीटर
  • चौड़ाई 720 मिलीमीटर
  • ऊंचाई 1045 मिलीमीटर
  • 1235 मिलीमीटर का व्हीलबेस
  • 165 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस

 

Hero HF Deluxe mileage:

कंपनी के दावे के मुताबिक यह बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यानि अगर आप एक लीटर पेट्रोल भरवाते है तो आप इससे लगभग 83 किलोमीटर का सफर तय कर सकते है।

 

Hero HF Deluxe suspension features:

हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe review in hindi) सस्पेंशन फीचर्स निम्नलिखित है…

  • Hero की HF Deluxe के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर
  • रियर में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन
  • इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का फ्रंट ड्रम ब्रेक
  • रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक
  • सेफ्टी की बात करें तो इसमें CBS फीचर मिलता है।

 

Hero HF Deluxe price in hindi

Hero HF Deluxe के वेरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI 53,700
किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI 52,700
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI 61,900
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- i3s 63,400
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- ALL BLACK 62,500

 

ये भी पढ़े…
 से सुरु हो गई ओला स्कूटर की टेस्ट-ड्राइव, जाने पूरी डिटेल
Ola electric Scooter का भारतीय बाजार में तहलका, 24 घंटे के अंदर बुक हो गए 1 लाख मॉडल, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान!
Top 5 best power bank: ये हैं 5 सबसे दमदार पावर बैंक
आ गई TATA की नई इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ एक चार्ज से चलेगी 300 किलोमीटर से ज्यादा