मोबाइल से UAN नंबर कैसे निकाले (how to get uan number in hindi): पहले जब भी कोई अपनी नौकरी बदलता था तो उसे अपने पुराने पीएफ खाते में जमा रकम को नए पीएफ खाते में ट्रांसफर करना पड़ता था। जिसके लिए कई तरह की कागजी कार्यवाही करनी पड़ती थी। आज समय बदल चूका है। और अब फॉर्म भरकर जमा करने और इंतज़ार करने का समय बीत चूका है। अब PF की सारी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई हैं। आज हम आपको बताएँगे की PF सम्बंधित गतिबिधिओं के लिए 5 मिनट में घर बैठे मोबाइल से UAN नंबर कैसे निकाले? (how to get uan number in hindi).
मोबाइल से UAN नंबर कैसे निकाले?
अपने PF खाते से जुड़ी हर तरह की ऑनलाइन गतिबिधि के लिए UAN (Universal Account No) पता होना अनिवार्य है। साथ ही ऑनलाइन सुबिधाओं का लाभ उठाने के लिए आपके UAN का एक्टिव होना भी जरूरी है। अगर आपको अपना UAN नहीं मालूम है घबराने की जरूरत नहीं है। मौजूदा समय में आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके भी अपना UAN पता कर सकते हैं। आज हम आपको बताएँगे कि 5 मिनट में घर बैठे मोबाइल से UAN नंबर कैसे निकाले?
How to get uan number in hindi Methods:
अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करके अपना यूएएन नंबर जानना चाहते है आप निम्नलिखित तरीकों से अपना UAN नंबर निकाल सकते है। इन सभी तरीकों (Methods) का निचे विस्तार से बर्णन किया गया है। आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके अपना UAN पता कर सकते हैं। आपको बता दें की इन सभी तरीकों के लिए ये अनिवार्य है कि आपका मोबाइल नंबर आपके EPF Account के साथ लिंक हो।
- ऑनलाइन मोबाइल से UAN नंबर निकाले
- मिस्ड कॉल से पता करें अपना UAN
- एसएमएस से पता करें अपना UAN
- पीएफ जमा करने के मैसेज के द्वारा पता करें अपना UAN
ऑनलाइन मोबाइल से UAN नंबर निकाले
आप बड़ी आसानी से निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके 5 मिनट में घर बैठे अपनी मोबाइल से अपना UAN नंबर निकल सकते है। आइए जानते हैं ऑनलाइन मोबाइल से UAN नंबर पता करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका।
- सबसे पहले अपने मोबाइल आप EPF इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ जिसका लिंक निचे दिया गया है।
https://www.epfindia.gov.in/ - अब आप लिंक पर क्लीक करके इसे ओपन कीजिए। इसके बाद वेबसाइट के Home बुट्टन के बगल में Services टैब पर क्लिक कीजिए।
- अब आपको ‘For Employees’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है। ‘For Employees’ पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Employees का एक नया पेज खुल जायेगा।
- इसके बाद अब लेफ्ट साइड में सर्विसेज सेक्शन में जाएँ।
- सर्विसेज सेक्शन में Member UAN/ Online Service (OCS/ OTCP) पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसके राइट साइड के निचले हिस्से में Important Links का सेक्शन मिलेगा।
- Important Links के सेक्शन में दूसरे नंबर पर आपको ‘Know your UAN’ का ऑप्शन दिखेगा।
- Know your UAN पर क्लिक करने पर अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहा आपको अपने UN से सम्बंधित कुछ डिटेल्स भरनी होगी।
- Know your UAN के पेज पर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘Request OTP’ पर क्लिक कीजिए।
- अपने मोबाइल पर प्राप्त OTP को ओटीपी डालने के लिए दिए खाली स्थान में भरे।
- अब कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जहा अपना नाम और जन्मतिथि भरिये।
- इसके बाद आधार अपना (Aadhaar No)/ PAN और Member ID में से कोई एक नंबर भरिये।
- अंत में कैप्चा कोड डालने के बाद Show My UAN के बटन पर क्लिक कीजिए।
- आपके सामने अब आपका UAN नंबर आ जाएगा।
- इसे भविष्य के ट्रांजक्शन के लिए संभाल के रखे।
मिस्ड कॉल से पता करें अपना UAN
निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके सिर्फ एक मिसकॉल से आप अपना UAN नंबर आसानी से पता कर सकते है। आइए जानते हैं मिस्ड कॉल से UAN नंबर पता करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका।
- 01122901406 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मिस्ड कॉल करें।
- काल किये गए नंबर पर दो घंटियां जाने के बाद फोन अपने आप कट जाएगा।
- फ़ोन करने के कुछ देर बाद ही आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा।
- आपके मोबाइल पर आये Msg में आपका UAN नंबर दर्ज होगा।
- मोबाइल नंबर पर आये मैसेज में आपके एकाउंट में उपलब्ध अंतिम अंशदान और कुल PF Balance की भी जानकारी रहती है।
SMS से पता करें अपना UAN
निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके सिर्फ एक SMS से आप अपना UAN नंबर आसानी से पता कर सकते है। आइए जानते हैं SMS से UAN नंबर पता करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका।
- EPFO द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर ‘7738299899’ पर मैसेज बॉक्स में ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर send करें।
- हिंदी में SMS मांगने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर “EPFOHO UAN HIN” टाइप करिए।
- अंग्रेजी में SMS मांगने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर “EPFOHO UAN ENG” टाइप करिए।
- अब आपके पास EPFO द्वारा एक मैसेज आएगा जिसमे आपके एकाउंट में उपलब्ध अंतिम अंशदान और कुल PF Balance की भी जानकारी रहती है।
Universal Account Number के फायदे
नौकरीपेशा लोगो के लिए Universal Account Number बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप UAN के जरिए अपने पीएफ खाते की सभी गतिविधियों पर नजर रख सकते है। अगर आपके पास एक से ज्यादा पीएफ अकाउंट्स हैं तो आप UAN का इस्तेमाल सभी खातों का विवरण एक जगह देख सकते हैं। UAN के जरिए ही बिना किसी झंझट के ऑनलाइन पीएफ का पासबुक देखा जासकता है। निवेशक UAN के जरिए आसानी से ऑन लाइन पैसा निकाल सकते हैं। UAN पीफ खाते की रकम को एक से दूसरे में ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक होता है।
FAQs: मोबाइल से UAN नंबर कैसे निकाले
Q: UAN का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans: UAN का फुल फॉर्म Universal Account Number है। ये आपके PF कहते की जानकारी के लिए आवश्यक होता है।
Q: यूनिवर्सल अकाउंट नंबर क्या होता है:
Ans: यूनिवर्सल अकॉउंट नंबर (UAN) एक 12 डिजिट का यूनिक नंबर होता है। जो EPF या PF की सुविधा लेने वाले नौकरीपेशा कर्मचारियों को दिया जाता है।
Q: कौन जारी करता है UAN?
Ans: यूनिवर्सल अकॉउंट नंबर (UAN) को श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा Employee Provident Fund Organization के जरिये जारी किया जाता है।
Q: UAN का लाभ क्या है?
Ans: नौकरीपेशा लोगो के लिए Universal Account Number बहुत ही महत्वपूर्ण है। पीएफ खाते से सम्बंधित सभी गतिविधियों के लिए ये आवश्यक होता है।
ये भी पढ़े…
जानिए PM किसान योजना की ग्यारहवीं किस्त कब आएगी?
जानिए श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त कब आएगी?
जानिए कब आएगी आपकी इ-श्रम की पहली किस्त?
खाते में ई श्रम कार्ड के पैसे आये या नहीं! ऐसे चेक करे ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस
जानिए क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
खुद अपने मोबाइल से ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं? E-Shram Card क्या है?