dolly khanna latest pick: भारत की मशहूर और दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने एक ऐसे कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है जो निवेशकों को पिछले एक साल में 500 फीसदी का लाभांश दे चूका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉली खन्ना ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। तो आइये जानते है आखिर वो कौन सा शेयर है जो एक साल में ही साल में 500% से अधिक उछला और ये बना डॉली खन्ना का पसंदीदा शेयर।
dolly khanna latest pick
शेयर बाजार की मशहूर निवेशक डॉली खन्ना को कम चर्चा में रहने वाले छोटे शेयरों में निवेश के लिए जाना जाता है।खन्ना शेयर बाजार में ओवरपरफॉर्म करने के लिए काफी मशहूर हैं। लोग आज डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो फ़ो फॉलो कर लाखों कमा रहे है। आज हम बात करने वाले हैं उनके द्वारा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में लिए गए मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में जिसने एक साल में 500% से अधिक का उछाल देखा गया है। तो चलिए जानते है इनके (dolly khanna latest pick) इस नए शेयर के बारे में पूरी जानकारी।
Tinna Rubber and Infrastructure है डॉली खन्ना का पसंदीदा शेयर!
डॉली खन्ना ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान जिस मल्टीबैगर स्टॉक में हिस्सेदारी खरीदी है उसका नाम Tinna Rubber and Infrastructure है। डॉली का यह पसंदीदा शेयर पिछले एक साल में 500% से अधिक उछला है। शेयर बाज़ार के एक्सपर्ट्स की माने तो डॉली निवेश से अब अन्य निवेशकों का भरोषा भी इसपर बनेगा। अब देखने वाली बात होगी की ये शेयर इस साल कितने फीसदी का लाभांश देता है।
टिना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी?
आपको बता दें कि बीएसई शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक डॉली खन्ना की दिसंबर तिमाही में इस कंपनी में 1.67% हिस्सेदारी थी। उन्होंने Tinna Rubber and Infrastructure के कुल 1,42,739 शेयर खरीदे हैं। इस कंपनी में पिछली तिमाही के दौरान उनकी कोई हिस्सेदारी नहीं थी। टिना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का ये शेयर पिछले 6 महीने में 154 फीसदी चढ़ा है।
किस क्षेत्र में काम करती है Tinna Rubber and Infrastructure
Tinna Rubber and Infrastructure Limited देश की जानी मानी टायर मटीरियल रिसाइक्लर (tyre material recycler) कंपनी है। इस कंपनी के पास कुल पांच नए और अत्याधुनिक प्लांट्स हैं। आपको बता दें की टिना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड खराब हो चुके टायरों से वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स बनाती हैजिसकी बाजार में अच्छी मांग है।
dolly khanna latest pick Tinna Rubber and Infrastructure के आंकड़े
- टिना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1987 में की गई थी।
- टिना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक विशेष रसायन क्षेत्र की कंपनी है।
- कंपनी का कुल मूल्यांकन (market value) ₹190 करोड़ है।
- इस कंपनी के शेयर बीएसई बाजार में लिस्टेड है।
- कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के अनुसार अंतिम वर्ष की कुल आय 125.611 करोड़ रुपये रही।
- कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के अनुसार अंतिम वर्ष की कुल बिक्री 122.733 करोड़ रुपये रही।
- अंतिम वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ -3.887 करोड़ रुपये रहा।
- चालू वर्ष में टिना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 0.363 करोड़ रुपये के टैक्स का भुगतान किया है।
- पूरी जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.tinna.in पर जाएँ