Cryptocurrencies Letest News: भारत ने अपने सालाना बजट के जरिये बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरंसी पर अपना रुख साफ़ कर दिया है। 1 फरवरी को ही पेश किये गए आम बजट में बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरंसी पर सरकार ने कड़ा रुख अपने हुए हुए भरी टैक्स लगाने का प्रावधान किया है। निवेशकों द्वारा इस बजट से पहले बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरंसी को लीगल किये जाने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आइये जानते है की वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरंसी के बारे में क्या कहा?
Cryptocurrencies Letest News
वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरंसी के बारे में कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि क्रिप्टोकरंसी से हुई कमाई बिजनस इनकम है या कैपिटल गेन है। उन्होंने कहा की ये भी तय नहीं है की क्रिप्टोकरंसी से हुई कमाई सिर्फ स्पेक्युलेटिव इनकम है। उन्होंने कहा कुछ लोग अपने क्रिप्टो असेट को डिक्लेयर करते हैं तो कुछ छुपा लेते हैं। इसीलिए सरकार ने क्रिप्टोकरंसी पर 30 फीसदी की दर से टैक्स लगाने का निर्णय लिया है।
भारत में कभी लीगल नहीं होंगी क्रिप्टोकरंसी!
Finance Secretary TV Somanathan ने क्रिप्टोकरंसी पर कहा कि भारत में क्रिप्टो कभी लीगल टेंडर बनेंगी भी नहीं। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की तरफ से जारी की गई डिजिटल रूपी ही भारत में एक लीगल टेंडर होगी। इसके अलावा कोई भी डिजिटल करंसी या क्रिप्टो करेंसी लीगल टेंडर नहीं है। उन्होंने कहा कि डिजिटल रूपी (Digital Rupee) रिजर्व बैंक की तरफ से जारी होगी और इसमें कभी डिफॉल्ट नहीं हो सकेगा। क्योकि यह पैसा आरबीआई के पास होगा सिर्फ इसकी लेनदेन की प्रकृति डिजिटल होगी।
Digital currency will be backed by @RBI which will never be default. Money will be of RBI but the nature will be digital. Digital rupee issued by RBI will be a legal tender. Rest all aren’t legal tender, will not, will never become legal tender: Finance Secy TV Somanathan pic.twitter.com/aZCmZ1k5aH
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) February 2, 2022
वित्त सचिव टीवी सोमनाथन का क्रिप्टोकरंसी पर बयान!
भारत के वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने क्रिप्टोकरंसी ने निवेश करने वाले निवेशकों को भी इसके खतरे से आगाह किया। उन्होंने खा कि जो लोग क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर रहे हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि इसे सरकार की मंजूरी नहीं मिली है। उन्होंने आगे कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपका निवेश सफल होगा या आपका पैसा डूब जाएगा। वित्त सचिव ने साफ कहा कि क्रिप्टो में निवेश से आपको नुकसान भी हो सकता है और क्रिप्टोकरंसी से हुए नुकसान के लिए सरकार बिल्कुल भी जिम्मेदारी नहीं होगी क्योकि भारत में डिजिटल करंसी या क्रिप्टो करेंसी लीगल टेंडर नहीं है।
भारत में क्या होगा क्रिप्टोकरंसी का भविष्य?
देश के वित्त सचिव टीवी सोमनाथन के बयान से यह साफ़ हो जाता है कि भारत में डिजिटल करंसी या क्रिप्टो करेंसी लीगल टेंडर नहीं है और ना ही इसके नजदीकी भविष्य में होने की संभावना दिख रही है। लेकिन अभी तक सरकार ने बिटकॉइन समेत किसी भी क्रिप्टोकरंसी पर बैन भी नहीं लगाया है सिर्फ उस पर 30 फीसदी टैक्स लगा दिया है। अब क्रिप्टो में निवेश करने वाले निवेशकों को सरकार के अगले कदम का इंतज़ार है।