Corona Omicron symptoms in hindiCorona Omicron symptoms in hindi

Corona Omicron symptoms in hindi: कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन के लक्षण क्या है? ये सवाल आप सभी के दिमाग में चल रहे होंगे। तो आपको बता दें की साउथ अफ्रीका के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन की पूरी रिसर्च बताई है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह ओमीक्रोन कोरोना संक्रमण के बाद बनी इम्युनिटी को भी दरकिनार कर लोगो को संक्रमित कर रहा है। 100 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन हो चुके देशो को भी ओमीक्रोन संक्रमित कर रहा है। जो सबसे बड़ी चिंता का विषय है। तो आइये जानते है की कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन के लक्षण क्या है?

 

Corona Omicron symptoms in hindi:

कोरोना का यह नया स्ट्रेन ओमीक्रोन वैक्सीन और संक्रमण के बाद बनी इम्युनिटी को भी चकमा दे रहा है और उन्हें भी संक्रमित कर रहा है। एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन के स्पाइक प्रोटीन में 30 से अधिक म्यूटेशन मिले हैं। जो इंसान में वैक्सीन से बने सुरक्षा को बायपास कर सकते हैं और उन्हें संक्रमित कर सकते है।

आपको बता दें की हॉन्ग कॉन्ग और इजरायल जैसे देश में जहां पर 100 पर्सेंट तक वैक्सीनेशन हो पूरा हो चुका है। वहां भी ओमीक्रोन लोगो को संक्रमित कर रहा है। इसका मतलब यह निकाला जा रहा है कि इस स्ट्रेन पर वैक्सीन का कोई प्रभाव नहीं है। इस समय कई देशों साउथ अफ्रीका, बोत्सवाना, बेल्जियम में यह स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है। तो आइये जानते है की कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन के लक्षण क्या है(Corona Omicron symptoms in hindi).

 

कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन के लक्षण क्या है?

ओमीक्रोन से पीड़ित लोगों में दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टरों ने कोरोना के पहले लक्षणों से अलग लक्षण देखें हैं। अफ़्रीकी डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन से संक्रमित लोग और कोरोना के डेल्टा स्ट्रेन से पीड़ित लोगों में बहुत अलग लक्षण दिख रहे हैं। दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष एंजेलिक कोएत्ज़ी ने कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन के निम्नलिखित लक्षण बातये।

  • ज्यादा थकान
  • सिर और शरीर में दर्द
  • गले में हल्की या ज्यादा खराश
  • खांसी की शिकायत
कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन के लक्षण क्या है
कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन के लक्षण क्या है

कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन से कैसे बचे?

  • सरकारी नियमों का पालन करे।
  • हमेशा मास्क से अपने चहरे को ढके।
  • अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं।
  • हमेशा अपने हाथों सेनीटाइज करें।
  • अपनी immunity को बढ़ाये।
  • कोरोना का कोई भी लक्षण दिखने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाएं और उनसे सलाह ले।
  • पोस्टिक पदार्थो का सेवन करे जिससे आपके शरीर में immunity बढाने में मदद मिले।

 

कोरोना के पुराने लक्षण क्या थे?

कोरोना के अगर शुरुआती लक्षण हमें पता चल जाये तो उससे बचाव में हमें आसानी होती है। कोरोना जैसी महामारी का तो लक्षण हर व्यक्ति को पता होना चाहिए। तो आइये जानते है कोरोना की कोरोना के पुराने लक्षण क्या थे?

  • सर्दी व जुकाम के साथ तेज खांसी की समस्या।
  • बहुत तेज बुखार और शरीर का टूटना।
  • खाने के स्वाद में बदलाव और गले में खराश की समस्या।
  • तेज बुखार के साथ शरीर में थकान कोरोनाके तीसरी लहर का एक कारण हो सकता है।
  • दस्त लगना, उल्टी होना तथा थकान के साथ सांस फूलना भी कोरोना की इस लहर का उदाहरण है।
  • खांसी और जुकाम होना भी इस कोरोना का लक्षण है।
  • शरीर में दर्द , तेजी से पीठ दर्द और पांव में दर्द भी कोरोना का क्षण है।
  • आँख आना या आंखों में तकलीफ होना।
  • तेज सिरदर्द
  • स्वाद या गंध का चला जाना।
  • त्वचा पर दाने या उंगलियों या पैर की उंगलियों का काटना, चुभना या लाल होना।
  • ऑक्सीजन के स्तर में अचानक तेज गिरावट
  • corona third wave से सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चो को होगा। चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया की कोरोना की इस लहर में बच्चों में भी सांस की समस्या देखने को मिल सकती है।

 

ओमीक्रोन के लक्षण के बाद WHO की चेतावनी!

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO ) ने चेतावनी दी है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से संबंधित जोखिम ‘बहुत अधिक’ है। Corona Omicron symptoms पर WHO ने कहा कि B.1.1.529 स्ट्रेन जिसे दक्षिण अफ्रीका में पहली बार पाया गया है वह ‘बहुत अलग’ है। WHO ने कहा कि इसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत तेजी से फैलने की संभावना है। ओमीक्रोन के संभवतः ‘गंभीर परिणाम’ हो सकते हैं। ओमीक्रोन में कई स्पाइक म्यूटेशन हैं जो इस समय यूरोप और ब्रिटेन में बहुत तेजी से फैल रहा है।

 

ये भी पढ़े… 
Corona का नया वैरिएंट B.1.1.529 क्या है? क्यों खतरनाक है साउथ अफ्रीका में पाया गया Corona’s new variant B.1.1.529
कोरोना की तीसरी लहर के लक्षण क्या है? | Corona third wave symptoms in Hindi
जाने कौन सा देश है कोरोना वैक्सीनेशन में No.1 | List of most corona vaccination countries in the world
Black Fungus: जानिए ब्लैक फंगस क्या है? | ब्लैक फंगस के लक्षण, पहचान और बचाव