Adani Wilmar IPO Allotment Status in hindi: अडानी विल्मर के IPO में निवेश करने वालों निवेशक अब अपने IPO अलॉटमेंट स्टेटस का इंतज़ार कर रहे है। शेयर बाज़ार के विशेषज्ञो की माने तो आज इसके शेयरों का आवंटन होने की पूरी संभावना है। शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले अडानी विल्मर के IPO को ग्रे मार्केट बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है।
आपको बता दें कि अडानी विल्मर ने इस IPO से 3,600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष रखा था। अडानी विल्मर IPO को शुरुआती दिनों में निवेशकों से कोई खास रूझान नहीं मिला लेकिन अब आईपीओ बंद होने से पहले आखिरी दिन अडानी विल्मर के IPO को कुल 17.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आइये जानते हैं अडानी विल्मर IPO अलॉटमेंट स्टेटस।
Adani Wilmar IPO Allotment Status in hindi
अडाणी ग्रुप और सिंगापुर की विल्मर ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर के आईपीओ के बाद आज निवेशकों को उनके शेयर अलॉट होने वाले हैं। अपने अंतिम दिनों में अडानी विल्मर के आईपीओ का जीएमपी 12.5 फीसदी बढ़कर 45 रुपये पर पहुंच गया है। अब इसके शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद इन्वेस्टर्स को इसमें अच्छी कमाई होने की उम्मीद बढ़ गई है। अडानी विल्मर IPO अलॉटमेंट स्टेटस जानने के लिए उत्सुक निवेशकों का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है। आइये देखते है Adani Wilmar IPO Allotment Status in hindi.
यहाँ चेक करें अडानी विल्मर IPO अलॉटमेंट स्टेटस!
अगर आप भी अडानी विल्मर के आईपीओ में बोली लगाई है और इस IPO का अलॉटमेंट स्टेटस जानना चाहते है, तो आप ऑनलाइन घर बैठे अडानी विल्मर IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। और आसानी से ये जान सकते है कि आपको अडानी विल्मर के शेयर मिले हैं या नहीं। निवेशक Adani Wilmar IPO Allotment Status निम्नलिखित दो तरीकों से चेक कर सकते है।
- बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (BSE) की बेवसाइट पर।
- अडानी विल्मर आईपीओ के आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर।
BSE की बेवसाइट पर चेक करें अडानी विल्मर IPO अलॉटमेंट स्टेटस
बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (BSE) की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर आप निम्नलिखित स्टेप फॉलो करके अडानी विल्मर IPO अलॉटमेंट स्टेटस आसानी से चेक कर सकते है।
- इसके लिए सबसे पहले बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (BSE) की आधिकारिक बेवसाइट पर जाये। (निचे लिंक दिया हुआ है)
- Investors टैब पर जाकर Status Of Issue Application पर क्लिक करें या निचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
- Adani Wilmar IPO Allotment Status BSE Direct Link: Click Here
- इश्यू टाइप में जाकर इक्विटी पर क्लिक करें।
- अब आप इश्यू के ऑप्शन के ड्रॉपबॉक्स में अडानी विल्मर को सलेक्ट करे।
- इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर दर्ज करके अपना पैन नंबर दर्ज करें।
- अब I am not a robot पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको शेयर मिले हैं या नहीं इसका पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी।
- अब इसे रिकॉर्ड के लिए आप डाउनलोड भी कर सकते है।
रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर चेक करें अडानी विल्मर IPO अलॉटमेंट स्टेटस
अडानी विल्मर IPO के इश्यू का रजिस्ट्रार Link Intime India Private Limited है। आप इस इश्यू रजिस्ट्रार की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर निम्नलिखित स्टेप फॉलो करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस आसानी से चेक कर सकते है।
- इसके लिए सबसे पहले इश्यू के रजिस्ट्रार Link Intime India Private Limited की आधिकारिक बेवसाइट पर जाये। (निचे लिंक दिया हुआ है)
- Adani Wilmar IPO Allotment Status IPO Registrar Direct Link: Click Here
- अब अपने IPO का चयन करें।
- इसके बाद आईपीओ एप्लिकेशन नंबर, DPID/क्लाइंट ID, या PAN नंबर में से कोई एक विकल्प चुनें।
- अब जो भी विकल्प चुना है उससे जुड़ी पूरी डिटेल फिल करें।
- अब Captcha भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको शेयर मिले हैं या नहीं इसका पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी।
अडानी विल्मर IPO अलॉटमेंट स्टेटस के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु
- अडानी विल्मर ने इस आईपीओ के जरिये मार्किट से 3600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष रखा था।
- Adani Wilmar IPO 27 जनवरी को खुला था और 31 जनवरी 2022 को बंद हुआ था।
- अडानी के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 218-230 रुपये रखा गया था।
- अडानी विल्मर के इस आईपीओ को पहले दो दिन मात्र 1.13 गुना बोलियां मिली थीं।
- लेकिन जैसे जैसे आखिरी डेट आई निवेशक इस पर टूट पड़े।
- Adani Wilmar IPO आखिरी दिन 17 गुना सबरिबे हुआ था।
- आज ग्रे मार्केट में इसका रेट 45 रुपये के प्रीमियम पर चल रहा है जो एक दिन पहले के मुकाबले 5 रुपये अधिक है।
- Adani Wilmar IPO के लिए 12,25,46,150 शेयरों की पेशकश की गई थी।
- इस आईपीओ को 2,12,87,80,550 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
- अडानी विल्मर के IPO को गैर-संस्थागत निवेशक वर्ग में 56.30 गुना बोलियां मिलीं।
- Adani Wilmar IPO को क्यूआईबी कैटगरी में 5.73 गुना बोलियां मिलीं।
- अडानी विल्मर के IPO को रिटेल कैटगरी में 3.92 गुना बोलियां मिलीं।
FAQs: Adani Wilmar IPO Allotment Status in hindi
Q: अडानी विल्मर IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करे?
Ans: निवेशक Adani Wilmar IPO Allotment Status दो तरीकों से चेक कर सकते है। पहला BSE की बेवसाइट पर जाकर और दूसरा आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर।
Q: अडानी विल्मर इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार कौन है?
Ans: अडानी विल्मर के आरएचपी के अनुसार कंपनी की आधिकारिक रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd. है।
Q: Adani Wilmar IPO का GMP स्टेटस क्या है?
Ans: अडानी विल्मर ने अपने आईपीओ के लिए 218 से 230 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। जबकि इसका GMP 35 रुपये है।
Q: अडानी विल्मर किस क्षेत्र में कार्य कराती है?
Ans: अडानी विल्मर FMCG के क्षेत्र में कार्य कराती है। कंपनी Fortune ब्रांड नाम से आटा, दाल, चावल और खाद्य तेल का कारोबार करती है।
Q: Adani Wilmar के शेयर स्टॉक एक्सचेंज में कब लिस्ट होंगे?
Ans: Adani Wilmar के शेयर के स्टॉक एक्सचेंज में 8 फरवरी को लिस्ट होने की संभावना है।