UP govt primary teacher salaryUP govt primary teacher salary

UP govt primary teacher salary: अगर आप उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल में प्राइमरी टीचर के लिए तैयारी कर रहे है तो आप ये जरूर जानना चाहते होंगे कि आखिर उत्तर प्रदेश प्राइमरी टीचर की सैलरी कितनी है? आज हम उत्तर प्रदेश में प्राइमरी टीचर के वेतन की पूरी जानकारी लेकर आये है। इस लेख में हम आपको UP के प्राइमरी टीचर की सैलरी का विस्तार से बर्णन करेंगे ताकि UP primary teacher salary से सम्बंधित सभी प्रश्नो के उत्तर आपको मिल सके।

 

उत्तर प्रदेश प्राइमरी टीचर की सैलरी कितनी है?

उत्तर प्रदेश प्राइमरी शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद एक अच्छी तनख्वाह मिलाने लगी है। वैसे तो उत्तर प्रदेश में प्राइमरी के शिक्षकों का वेतन कई अन्य राज्यों की अपेक्षा अच्छा है। आपको बता दें कि UP govt primary teacher salary की संरचना उत्तर प्रदेश के अन्य सरकारी कर्मचारियों के समान ही है जिसमे बेसिक पे, ग्रेड पे, महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस और सिटी कंपेंशन शामिल होता है। तो आइए जानते है कि उत्तर प्रदेश प्राइमरी टीचर की सैलरी कितनी है?

 

UP govt primary teacher salary

Pay Scale Rs. 9300 to 35400
Grade Pay Rs 4200
Pay Scale (as per 7th pay commission) Rs. 9300-34800 with Grade Pay of Rs. 4200/-
House Rent Allowances (HRA) Rs 3240
Dearness Allowances (DA) 12% of basic pay
Total Salary (approx) Rs.37000 (approx.)

 

सकल वेतन (Gross Salary) = मूल वेतन + महंगाई भत्ता + आवास भत्ता
= 35,400 + 6,018 + 1,340 = ₹42,758

देय वेतन (Salary In Hand) = सकल वेतन – कटौती (NPS+GIS)
= 42,758 – (4,276+87) = ₹38,395

 

शहर के अनुसार तय होती है UP प्राइमरी टीचर सैलरी!

उत्तर प्रसेश के प्राइमरी टीचर की सैलरी शहर के आधार पर तय होती है। क्योकि भिन्न-भिन्न शहरों का मुआवजा भत्ता भिन्न-भिन्न होता है। छोटे शहर का निम्न और बड़े शहरों और कस्बों में भत्ता उच्च भत्ता होता है। उत्तर प्रदेश में अधिकांश राज्यों की तरह भत्तों का निर्धारण आमतौर पर केंद्र सरकार के बराबर ही रखा जाता है। इन भत्तों का संसोधन भी तभी होता है जब केंद्र सरकार भत्ता में संशोधन करती है।

 

ये भी पढ़े…
यूपी एडेड जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक की सैलरी कितनी है ?
ये है शिक्षकों को सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले हैं विश्व के Top 10 देश!
UPSSSC PET की मेरिट कितनी जाएगी | upsssc pet expected cut off
जानिए योगी सरकार में कितने लोगो को मिली सरकारी नौकरी? सरकार का रिकॉर्ड नौकरीओं का दावा!