कोरोना की तीसरी लहर के लक्षण क्या हैकोरोना की तीसरी लहर के लक्षण क्या है

कोरोना की तीसरी लहर के लक्षण क्या है? कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत कब होगी और इससे कैसे बचा जा सकता है आदि प्रश्न आप सभी के दिमाग में आ रहे होंगे और आये भी क्यों ना क्योकि पूरी दुनिया आज इस कोरोना वायरस से लड़ रही है।

अभी कोरोना की दूसरी लहर की तबाही से देश उबर ही रहा था तबतक कोरोना के एक नए वेरिएंट ने देश में खलबली मचा दी है। एक्पर्ट्स की माने तो कोरोना का यह नया वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर(third wave of Corona) के लिए जिम्मेदार होगा जिसकी भारत में अक्टूबर से सितम्बर के बीच आने की संभावना जताई जा रही है।

 

कोरोना तीसरी लहर क्या है ?

What is corona third wave?

जैसा की हम सभी जानते है की कोरोना अब एक महामारी का रूप ले चुका है और इससे पूरी दुनिया जूझ रही है। भारत में तो कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया था और देश में कुछ समय के लिए ऑक्सीजन की भरी किल्लत उत्पन्न हो गई थी।
अभी हम दूसरी लहर से उबर ही रहे है तबतक कोरोना की तीसरी लहर के बारे में बाते सुरु हो गई है और एक्सपर्ट की माने तो कोरोना का नया वेरिएंट डेल्टा प्लस (Delta +) भारत में दस्तक दे चूका है जो कोरोना तीसरी लहर(corona third wave) के लिए जिम्मेदार हो सकता है।

AIMMS के निदेशक dr. गुलेरिया की माने तो कोरोना की तीसरी लहर दूसरे से ज्यादा खतरनाक होगी जिसमे बच्चो के सक्रमण का खतरा बढ़ जायेगा क्योकि कोरोना का डेल्टा वेरिएंट फेफड़ो पर ज्यादा असर कर रहा है। हालांकि dr. गुलेरिया ने यह भी कहा की इस लहर से बचने के लिए देश का मेडिकल सिस्टम पूरी तरीके से तैयार हैं।

 

कोरोना की तीसरी लहर के लक्षण क्या है?

symptoms of corona third wave

किसी भी बीमारी के अगर शुरुआती लक्षण हमें पता चल जाये तो उससे बचाव में हमें आसानी होती है खास तौर पर कोरोना जैसी महामारी का तो लक्षण हर व्यक्ति को पता होना चाहिए। तो आइये जानते है कोरोना की corona ki teesari lahar ke lakchan kya hai?

♦ सर्दी व जुकाम के साथ तेज खांसी की समस्या।
♦ बहुत तेज बुखार और शरीर का टूटना।
♦ खाने के स्वाद में बदलाव और गले में खराश की समस्या।
♦ corona third wave से सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चो को होगा। चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया की कोरोना की इस लहर में बच्चों में भी सांस की समस्या देखने को मिल सकती है।
♦ तेज बुखार के साथ शरीर में थकान कोरोनाके तीसरी लहर का एक कारण हो सकता है।
♦ दस्त लगना, उल्टी होना तथा थकान के साथ सांस फूलना भी कोरोना की इस लहर का उदाहरण है।
♦ खांसी और जुकाम होना भी इस कोरोना का लक्षण है।
♦ शरीर में दर्द , तेजी से पीठ दर्द और पांव में दर्द भी कोरोना का क्षण है।
♦ आँख आना या आंखों में तकलीफ होना।
♦ तेज सिरदर्द
♦ स्वाद या गंध का चला जाना।
♦ त्वचा पर दाने या उंगलियों या पैर की उंगलियों का काटना, चुभना या लाल होना।
♦ ऑक्सीजन के स्तर में अचानक तेज गिरावट

 

कोरोना से कैसे बचे।

How to survive from Corona?

♦ सरकारी नियमों का पालन करे।
♦ हमेशा मास्क से अपने चहरे को ढके।
♦ अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं
♦ हमेशा अपने हाथों सेनीटाइज करें.
♦ अपनी immunity को बढ़ाये।
♦ कोरोना का कोई भी लक्षण दिखने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाएं और उनसे सलाह ले.
♦ पोस्टिक पदार्थो का सेवन करे जिससे आपके शरीर में immunity बढाने में मदद मिले।

 


FAQ

Q : कोरोना क्या है ?
Ans : कोरोना एक वायरस से फ़ैलाने वाली वाली एक संक्रमण बीमारी है

Q : कोरोना की तीसरी लहर से सबसे ज्यादा खतरा किसे हैं ?
Ans : कोरोना की तीसरी लहर से सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है।

Q : कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी ?
Ans : कोरोना की तीसरी लहर के आने का कोई तय समय नहीं है लेकिन एक्सपर्ट की माने तो इसकी अक्टूबर से सितम्बर के बीच आने की संभावना जताई जा रही है।

Q : कोरोना की तीसरी लहर का कारन क्या है?
Ans : कोरोना वायरस तेजी से अपने आपको अपडेट कर रहे है और उसका लेटेस्ट वैरिएंट डेल्टा प्लस(delta +) कोरोना की तीसरी लहर के लिए जिम्मेदार हो सकता है।

Q : कोरोना से कैसे बचे?
Ans : कोरोना से बचाव के लिए सरकारी नियमों का पालन करे, हमेशा मास्क से अपने चहरे को ढके, अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं, हमेशा अपने हाथों सेनीटाइज करें और अपनी immunity को बढ़ाये।


 

ये भी पढ़े

क्या है CoronaVirus ? एक महामारी जिसने भारत में दी दस्‍तक! जानिए इससे कैसे बचें ?
Angioplasty क्या है? कैसे Heart Attack के इलाज में तत्काल कारगर साबित होती है एंजियोप्लास्टी?
असम के 7 जिलों में लगा कम्पलीट लॉकडाउन! देखिये कही आपका जिला तो नहीं है शामिल? | complete lockdown in Assam
Azadi ka Amrut Mahotsav: जानिए क्या है आजादी का अमृत महोत्सव जिसकी आज PM Modi करेंगे शुरुआत?
Kala Pani ki saja: काला पानी की सजा क्या है?
Tax क्या होता है? सरकार Tax कैसे वसूलती है?
Parakram Diwas विशेष: जानिए क्या हुआ जब एक समय अकेले खड़े थे Subhash Chandra Bose और दूसरी तरफ था नेहरू-गांधी का गठजोड़!

VIDEO

CAA-NRC पर पहली बार मोदी की ललकार, इशारों में कह डाला कि देश को जलाने वाले कभी भारतीय नहीं हो सकते !