Top 10 highest paying countries for teachersTop 10 highest paying countries for teachers

Top 10 highest paying countries for teachers: टीचर यानि की एक शिक्षक जो किसी भी समाज और देश का निर्माता कहा जाता है। दुनिया के कई देशों में टीचर को बेहद कम वेतन पर कार्य करना पड़ता है। लेकिन वही कुछ देश ऐसे भी हैं जहा टीचर्स को खूब पैसे मिलते है। आज हम आपको ऐसे ही शिक्षकों को सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले हैं विश्व के Top 10 देश के बारे में बताएंगें जहा टीचर्स की सैलरी अन्य जॉब मुकाबले कही ज्यादा है। तो आइये जानते है शिक्षकों को सबसे अधिक वेतन देने वाला वाला देश कौन है? Highest Paying Country for Teachers.

 

Top 10 highest paying countries for teachers:

आज से कुछ वर्षों पूर्व तक शिक्षक की नौकरी को ग्लैमर जॉब नहीं माना जाता था। लेकिन मौजूदा समय में भारत सहित लगभग सभी देशो में टीचर्स की सैलरी में भारी बृद्धि देखने को मिली है। आज हम आपको ऐसे टॉप दश देशो के बारे में बताएंगे जहां टीचर्स की सैलरी दूसरे देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। तो चलिए जानते है Top 10 highest paying countries for teachers.

Highest Paying Country for Teachers

1 लक्ज़मबर्ग (Luxembourg) 58,91,995 PA
2 स्विट्जरलैंड (Switzerland) 51,90,214 PA
3 जर्मनी (Germany) 47,73,219 PA
4 नॉर्वे (Norway) 35,22,943 PA
5 डेनमार्क (Denmark) 34,83,544 PA
6 अमेरिका (United States) 32,43,236 PA
7 मेक्सिको (Mexico) 31,88,117 PA
8 स्पेन (Spain) 31,18,905 PA
9 ऑस्ट्रेलिया (Australia) 30,35,173 PA
10 नीदरलैंड्स (Netherlands) 29,11,238 PA

 

किस आधार पर तैयार की गई है शिक्षकों को सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले विश्व के Top 10 देशों की रिपोर्ट!

शिक्षकों को सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले विश्व के Top 10 देशों की रिपोर्ट को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) की हाल ही में प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर बनाया गया है। Organization for Economic Co-operation and Development (OECD) ने अपनी एक रिपोर्ट में दुनिया के उन देशों की लिस्ट बनाई थी जहां पर शिक्षकों को सबसे ज्यादा वेतन दिया जाता है।

 

ये भी पढ़ें…
मोटापा दूर करने के उपाय: पतला दिखना है तो ये गंदी आदतें बदल लीजिए!
ये है वजन घटाने वाला फल! साइंस ने भी माना इसे खाने से शरीर बन जाता है फिट
जानिए क्या है भारत की महामिसाइल Agni-5 जिसकी रेंज में आधी दुनिया! चीन-PAK में खलबली
ISKCON Temple की पूरी जानकारी | जानिए हिन्दू सभ्यता को पूरी दुनिया में फ़ैलाने वाला ISKCON Temple kya hai?