T20 World Cup Schedule: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद [International Cricket Council (ICC)] ने T20 विश्व कप मुकाबलों की आज घोषणा कर दी। ICC की ओमान बैठक में T20 विश्वकप के ग्रुप और तारीख(T20 World Cup date) का निर्धारण किया गया।
इस बार की सबसे ख़ास बात है की भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में हैं। आपको बता दे की आखिरी बार दोनों टीमें 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं जिसमें भारत ने बाजी मारी थी और पाकिस्तान को हराया था।
T20 World Cup Schedule
ओमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मीटिंग के बाद ICC ने T20 विश्व कप का जारी करते हुए ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप को 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच कराने का फैसला लिया है। ये T20 विश्वकप यूएई(UAE) और ओमान में खेला जाएगा।
आपको बता दे की पहले ये विश्वकप के सभी मैच भारत में खेले जाने थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे UAE और Oman में कराया जा रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप के मैच का पूरा शेड्यूल अगले हफ्ते तक जारी किए जाने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की इस मीटिंग में आईसीसी के अधिकारियों के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और BCCI सचिव जय शाह ने भी हिस्सा लिया।
🤩 Some mouth-watering match-ups in the Super 12 stage of the ICC Men’s #T20WorldCup 2021 🔥
Which clash are you most looking forward to?
👉 https://t.co/Z87ksC0dPk pic.twitter.com/7aLdpZYMtJ
— T20 World Cup (@T20WorldCup) July 16, 2021
T20 World Cup Group
इस बार विश्व कप में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। टीम रैंकिंग के आधार पर इन 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक गरुआप में 2-2 क्वालिफाइंग टीम होंगी। T20 World Cup के मेन मैचेस के क्वालिफाइंग मैच होंगे जिसमे 8 क्वालिफाइंग टीमें भाग लेंगी और ये सभी क्वालिफाइंग मैच ओमान और यूएई में खेले जायेंगे। इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेंगी।
क्वालिफाइंग मैच खेलने वाली 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है। T20 World Cup का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।
The Men’s #T20WorldCup 2021 groups are out 📋
The top two teams from each group will progress to the Super 12.
Who are your picks? 👀
👉 https://t.co/T9510AGiDS pic.twitter.com/GoJ2QcctXE
— T20 World Cup (@T20WorldCup) July 16, 2021
Super-12 Group
Group-1
• इंग्लैंड
• ऑस्ट्रेलिया
• दक्षिण अफ्रीका
• वेस्टइंडीज
• राउंड 1 ग्रुप ए का विजेता
• राउंड 1 ग्रुप बी का उपविजेता
Group-2
• भारत
• पाकिस्तान
• न्यूजीलैंड.
• अफगानिस्तान
• राउंड 1 ग्रुप बी का विजेता
• राउंड 1 ग्रुप ए का उपविजेता