India vs New Zealand pitch report in hindi: T20 World Cup 2021 का 28वा मैच आज रविवार दिनक 31 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। एक तरफ जहा न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप में पहली बार जीत के इरादे से उतरे भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बोल्ड और फायर अंदाज का जलवा दिखेगा वही हमेशा की तरह new Zealand के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson ) का आज कूल दिमाग दिखेगा। आइये जानते है कि आज 31 अक्टूबर को होने वाले IND vs NZ मैच की प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी डिटेल्स।
ये भी पढ़े:⇒ फ्री HD में देखें भारत-न्यूजीलैंड की पूरी सीरीज: india vs new zealand series free me kaise dekhe
India vs New Zealand pitch report in hindi
India vs New Zealand के बीच खेला जाने वाला T20 World Cup 2021 का ये मैच दुबईक्रिकेट स्टेडियम (Sha Dubai International Stadium) में खेला जायेगा। क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार Dubai International Stadium की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल होगी। यहाँ की बाउंड्री शरजाह और अबू धाबी के क्रिकेट स्टेडियम की अपेक्षा काफी बड़ी है। इसलिए यहाँ बाउंड्री लगाना आसान नहीं होगा।
आपको बता दें की इस पिच पर स्पिन गेंदबाजी को मदत मिलाने की संभावना है। यहाँ पर जो टीम टॉस जीतेगी वो स्कोर का पीछा करना पसंद करेगी। India vs New Zealand pitch report के अनुसार आज के मैच में भारत और न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की धार देखने को मिल सकती है। इस मैच के लो-स्कोरिंग मैच होने की संभावना है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर आसानी से नहीं बनेंगे रन!
भारत और न्यूजीलैंड के मैच की पिच रिपोर्ट (India vs New Zealand pitch report in hindi) के अनुसार Dubai International Stadium की पिच के स्लो रहने की संभावना है। इसलिए यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। दुबई में हो रहे T20 World Cup 2021 के मैदानों की अपेक्षा यहाँ का मैदान बड़ा है इसलिए यहाँ बल्लेबाज को छक्के-चौके मरने में परेशानी हो सकती है। लेकिन अगर इस पिच पर बल्लेबाज टिक कर खेलें तो दुबई की इस पिच पर 150 से 160 के बीच रन बन सकते हैं।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम का इतिहास
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल 66 T20 मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 34 बार जीत नसीब हुई। और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने सिर्फ 31 मुकबलों में विजय हासिल की है। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करे तो इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 144 है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 122 है। लेकिन मौजूदा परिस्थितिया अब बदल चुकी है।
T20 World Cup 2021के पहले दौर में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कई मैच हो चुके है। आप को बता दें की Dubai International Stadium की ये पिच धीमी गेंदबाजों और स्पिन के लिए मददगार साबित हो सकती है। यहां पर तेज गति के गेंदबाज भी सफल हो सकते है अगर वे अपने वेरिएशन खास कर स्लोवेर बॉल पर भरोषा रखे। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की इस पिच पर कम स्कोर के मैच होने की संभावना है।
- T20 matches played at Dubai International Stadium: 66
- Matches won by the team batting first at Dubai International Stadium: 34
- Match won by the team batting second at Dubai International Stadium: 31
- Average first innings score at Dubai stadium: 143
- Average second innings score in Dubai: 123
- Highest total recorded in this stadium: 211/3 (20 Overs) by Sri Lanka against Pakistan
- Lowest total recorded in this stadium: 55/10 (14.2 Overs) by West Indies against England
- Highest total chased at Dubai International Stadium: 183/5 (19.4 Ov) by Afghanistan against the United Arab Emirates
- Lowest total defended at Dubai International Stadium: 134/7 (20 Overs) by Oman vs Hong Kong
T20 World Cup 2021 INDIA Probable XI:
- Rohit Sharma
- KL Rahul
- Virat Kohli (c)
- Suryakumar Yadav
- Rishabh Pant (wk)
- Hardik Pandya/Ishant Kishan
- Ravindra Jadeja
- Ravichandran Ashwin/Rahul Chahar
- Bhuvneshwar Kumar/Shardul Thakur
- Mohammed Shami/ Varun Chakravarty
- Jasprit Bumrah
T20 World Cup 2021 New Zealand Probable XI:
- Martin Guptill
- Daryl Mitchell
- Kane Williamson (c)
- James Neesham
- Devon Conway
- Glenn Phillips
- Tim Seifert (wk)
- Mitchell Santner
- Ish Sodhi
- Tim Southee
- Trent Boult
IND vs NZ मैच की पूरी डिटेल्स
IPL 2021 Match No: | Super 12 Match No: 28 |
Vs: | India vs New Zealand (IND vs NZ) |
Date: | 31 अक्टूबर 2021 |
Time: | शाम 07:30 (भारतीय समय के अनुसार) |
स्थान (Venue): | Dubai International Stadium |
लाइव स्ट्रीमिंग: | DD Sports, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network), हॉटस्टार(Hotstar) |