Paytm Share में बड़ी गिरावट संभव!Paytm Share में बड़ी गिरावट संभव!

Paytm Share में बड़ी गिरावट संभव: पेटीएम का आईपीओ पिछले साल का सबसे चर्चित आईपीओ रहा था। निवेशकों को पेटीएम के आईपीओ से काफी उम्मीदे थी क्योकि पेटीएम के इस आईपीओ को महाआईपीओ कहा जा रहा था। आपको बता दें कि Paytm के IPO को लेकर जितनी चर्चा थी उसके लिहाज से यह निवेशकों लिए बहुत नीरस तहा। बहुत ही कम लोगों ने इसे सब्सक्राइब किया और अब तो निवेशक पिछले 4 महीनों से पछता रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसकी वजह से Paytm Share के निवेशकों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। इस खबर से सोमवार को Paytm Share में बड़ी गिरावट हो सकती है।

 

Paytm Share में बड़ी गिरावट संभव!

पेटीएम के शेयर धारकों के लिए एक बहुत बुरी खबर आई है। आपको बता दें की पेटीएम को रिजर्व बैंक ने पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के लिए नए खाते खोलने पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को ऑडिट भी कराने का आदेश दिया है। अब स्मॉल फाइनेंस बैंक (Paytm Small Finance Bank) का सपना देख रहे जो पेटीएम के लिए बहुत ही बुरी खबर है।

ये खबर आने के बाद शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो Paytm Share में बड़ी गिरावट आ सकती है। आपको बता दें कि पिछले 4 महीनों में निवेशकों के करीब 70 फीसदी पैसे Paytm Share में डूब गए। और अब सोमवार को भी निवेशकों का हाथ जलना तय माना जा रहा है।

 

पेटीएम शेयर में निवेशकों के लिए खतरे की घंटी!

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका दिया है। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहकों जोड़ने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा रिज़र्व बैंक ने यह निर्देश दिया गया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) अपने आईटी सिस्टम का व्यापक सिस्टम ऑडिट करने के लिए एक आईटी ऑडिट टीम नियुक्त करे। रिज़र्व बैंक ने साफ़ कहा हैं कि आईटी ऑडिटर्स की रिपोर्ट का रिव्यू करने के बाद ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बारे में अगला फैसला लिया जायेगा। इस खबर से पेटीएम शेयर में निवेशकों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है जिसका रिजल्ट सोमवार को आना तय माना जा रहा है।

 

क्या है Paytm Payments Bank से जुड़ा RBI का आदेश?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने ताजा आदेश में कहा कि पेटीएम में मैटेरियल सुपरवाइजरी से जुड़ी कुछ चिंताएं है जिन्हें केंद्रीय बैंक द्वारा देखा गया। अपने आदेश में RBI द्वारा कहा गया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ यह एक्शन बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के सेक्शन 35ए के तहत है। बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को व्यापक सिस्टम ऑडिट करने का निर्देश भी दिया गया है।

 

क्या टूट गया Paytm का स्मॉल फाइनेंस बैंक बनने का सपना

बाजार के विश्लेषकों की माने तो पेटीएम पेमेंट्स बैंक जल्द ही स्मॉल फाइनेंस बैंक शुरू करने की योजना पर कार्य कर रहा था। सूत्रों के अनुसार पेटीएम मई-जून तक रिजर्व बैंक के पास स्मॉल फाइनेंस बैंक के लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाला था।लेकिन RBI की करवाई से स्पष्ट लग रहा है की पेटीएम का ये सपना टूट गया है। अब ये देखना होगा की पेटीएम का बोर्ड आगे क्या करता है।

 

सोमवार को Paytm Share में बड़ी गिरावट की संभावना!

शुरुआती दिनों में जब पेटीएम का आईपीओ आया तथा तो इसे लेकर बाजार में काफी चर्चा थी। लेकिन चंद महीनों में ही इसकी हवा निकल है और बहुत ही कम लोगों ने कंपनी के शेयर खरीदे। पेटीएम के शेयर को सिर्फ 1.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। सबसे बड़ा झटका निवेशकों को 18 नवंबर को लगा जब कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई। 9.30 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1950 रुपये पर लिस्ट हुआ Paytm Share गिरते-गिरते करीब एक तिहाई 775 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। अब पेटीएम के ऊपर रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद Paytm के Share में Paytm Share में बड़ी गिरावट बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

 

आज तक कभी फायदे में नहीं आई Paytm!

एक रिपोर्ट के अनुसार Paytm को लगातार आठ साल से नुकसान उठा रही है। जहा करना महामारी के बाद paytm जैसी कंपनियां मुनाफे में रही वही Paytm के नतीजे नेगेटिव रहे।

  • वित्त वर्ष 2021 में पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने 1701 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है।
  • 2020 में भी कंपनी को 2942 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
  • 2021-22 की शुरुआती तीनों तिमाही में कंपनी को नुकसान हुआ है और नुकसान भी लगातार बढ़ता जा रहा है

 

ये भी पढ़े…
ये हैं 2022 में आने वाले भारत के सबसे बड़े IPO | Upcoming IPOs in 2022
Rakesh Jhunjhunwala Top 10 Multibagger Stocks of 2022
इन 46 शेयरों में है शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला का निवेश |  penny stocks list 2022
Dolly Khanna latest portfolio:जानी मानी निवेशक डॉली खन्ना का निवेश
Top 5 stock market sectors For 2022 in hindi