नागरिकता संशोधन कानून और NRC पर राहुल गाँधी सायद अब जाग चुके है या हम ये कह सकते है की उनको सायद उनके पार्टी द्वारा NRC की स्क्रिप्ट दे दी गई है तभी तो वो देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अनाब सनाब की बातें कर रहे है.

आज तो राहुल गांधी ने PM मोदी के खिलाफ भाषा की सारी मर्यादाएं लांघते हुए अपने ट्वीट में लिखा- आरएसएस का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है.


डिटेंशन सेंटर पर मोदी के बयान को आधार मानकर राहुल ने ये ट्वीट किया तो सियासत में महाभारत शुरू हो गया. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसपर कड़ा बिरोध जताते हुए कहा की राहुल को डिटेंशन सेंटर और NRC के बारे में कुछ भी पता नहीं उन्हें बस कुछ न कुछ बोलने से मतलब होता है ताकि उनकी राजनीती चलती रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial