देश में हीरे की खान कहे जाने वाला मध्य प्रदेश का पन्ना जिला जो हीरे के लिए विश्व विख्यात है में आजकाल किसानो की खूब चांदी है यहाँ लगभग रोज किसी न किसी मजदूर किसान को हीरे मिल रहे हैं और वह इसे बेचकर आये दिन करोड़पति बन रहा है।

कैसे मिलते है हीरे ?

आपको बता दे की मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में किसान और मजदूर सभी अपने खेतों में रोजमर्रा के कार्य करते है और इसी दौरान उन्हें ये हीरे मिल जाते है। क्योकि पन्ना में हीरे की खाने है तो स्वाभाविक है की हीरे मिलने की संभावना पन्ना जिले में सर्वत्र बनी रहती है।
मध्य प्रदेश में रोज कोई न कोई किसान बन रहा है करोड़पति !
पन्ना में हीरे के साथ एक किसान

मजदूर किसानो से हीरे कौन खरीदता है ?

ऐसा नहीं है की आज हीरा मिला और आप कल ले जा के कही भी बेच सकते है इसके लिए सरकार की तरफ से हीरे नीलामी की व्यवस्था की गई है जो समय समय पर की जाती है। जब भी कोई किसान या मजदूर हीरे पता है तो उसे इस नीलामी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और उसके हीरे नीलामी में रखे जाते है। यह पूरी प्रक्रिया एक सरकारी हीरा अधिकारी के देख रेख में संम्पन की जाती है जिसमे हीरे के बड़े बड़े व्यापारी सम्मलित होते है जिससे की मजदूरों और किसानो को उनके हीरों का उचित मूल्य मिल सके।