RCB vs CSK pitch report in hindi: IPL 2021 का 35वां मैच आज शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जायेगा। हमेशा की तरह Chennai Super Kings के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का आज कूल दिमाग दिखेगा वहीं Royal Challengers Bangalore के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बोल्ड और फायर अंदाज का जलवा शारजाह की नई पिच पर दिखेगा। आइये जानते है कि आज 24 सितंबर को होने वाले RCB vs CSK मैच की प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी डिटेल्स।
RCB vs CSK pitch report in hindi
RCB vs CSK के बीच खेला जाने वाला IPL 2021 का 35वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जायेगा। क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार Sharjah Cricket Stadium की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होगी। यहाँ की बाउंड्री दुबई और अबू धाबी के क्रिकेट स्टेडियम की अपेक्षा काफी छोटी है। यहाँ पर जो टीम टॉस जीतेगी वो स्कोर का पीछा करना पसंद करेगी। RCB vs CSK pitch report के अनुसार आज के मच में रनो की बारिश देखने को मिल सकती है।
शारजाह के पिच पर होगी रनो की बौछार!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच की पिच रिपोर्ट के अनुसार शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच भी सपाट है। इसलिए यहां बल्लेबाजी करना आसान है। ipl मैदानों की अपेक्षा यहाँ की पिच छोटी भी है इसलिए यहाँ बल्लेबाज छक्के-चौके की बौछार कर सकते है। अगर इस पिच पर बल्लेबाज टिक कर खेलें तो शारजाह की इस पिच पर 200 से ज्यादा रन बन सकते हैं।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम का इतिहास
अगर IPL की बात करें तो शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2020 के कुल 12 मैच खेले जा चुके है। यहाँ पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 बार मैच जीती है वही बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 7 बार विजयी रही। आपको बता दें की इस बार के आईपीएल 2021 में भी इस स्टेडियम में कुल 12 मैच होंगे।
RCB vs CSK मैच की पूरी डिटेल्स
IPL 2021 Match No: | 35th मैच |
Vs: | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) |
Date: | 24 सितंबर 2021 |
Time: | शाम 07:30 (भारतीय समय के अनुसार) |
स्थान (Venue): | शारजाह क्रिकेट स्टेडियम |
पत्नी | महारानी बलवीर कौर |
लाइव स्ट्रीमिंग: | स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network), हॉटस्टार(Hotstar) |