LIC IPO Allotment Status in Hindi: अगर आपने एलआईसी के आईपीओ के लिए बोली लगाई हैं तो आपके मन में ये सवाल जरूर होगा कि LIC IPO Allotment Status कैसे चेक करे? क्योकि हर निवेशक जानना चाहता है की उसे LIC IPO के शेयर मिले या नहीं? lic ipo के शेयर्स का अलाटमेंट स्टेटस चेक करना का तरीका बहुत ही आसान है। आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप ये बताएँगे की एलआईसी आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करे?
LIC IPO Allotment Status in Hindi
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC ) के बीमा क्षेत्र की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) को 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला हैं। LIC IPO के बाद अब शेयर निवेशकों को आवंटित किए जाएंगे। भारत का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आईपीओ बुधवार 4 मई 2022 को खुदरा निवेशकों के लिए और 9 मई 2022 को बंद हो गया था। आज हम आपको बताएँगे कि LIC IPO Allotment Status कैसे चेक करे?
LIC IPO Allotment Status कैसे चेक करे?
एलआईसी आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको BSE की ऑफिसियल Website पर जाना होगा। निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप एलआईसी आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। आइये देखते हैं LIC IPO Allotment Status in Hindi.
- सबसे पहले BSE की ऑफिसियल Website पर जाएँ। (डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है)
- BSE का डायरेक्ट लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
- अब आईपीओ सेक्शन में एलआईसी आईपीओ को चुनें।
- अब अपनी एलआईसी आईपीओ आवेदन संख्या दर्ज करें।
- अपने पैन का विवरण दर्ज करें।
- अब मैं रोबोट नहीं हूं’ पर क्लिक करें।
- अब अंत में ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।
- Search बटन पर क्लिक करने के बाद LIC IPO Allotment Status आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
एलआईसी आईपीओ से सम्बंधित महत्वपूर्ण विन्दु!
- भारत का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आईपीओ आखिरकार बुधवार 4 मई 2022 को बाजार में आ गया।
- आंकड़ों के अनुसार एलआईसी आईपीओ के लिए ही देश में करीब 40 लाख नए डीमैट अकाउंट खुले हैं।
- अभी तक सरकारी जीवन बीमा कंपनी LIC के मेगा पब्लिक इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
- 4 मई को LIC IPO के खुलने ही कर्मचारियों, पॉलिसीधारकों और खुदरा निवेशकों का काफी हिस्सा सब्सक्राइब हो गया।
- इससे पहले 2 मई को एंकर निवेशकों से भी LIC IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला। एलआईसी ने एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ रुपये जुटा लिए।
- भारत सरकार की इस आईपीओ के जरिये अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
- शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स और तमाम सूत्रों ने बताया कि 12 मई 2022 को भारत के सबसे बड़े एलआईसी के आईपीओ का अलॉटमेंट हो सकता है।
- एक्सचेंज से मिली जानकारी के अनुसार 17 मई को एलआईसी के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे।
- LIC का ग्रे-मार्केट प्रीमियम इस समय महज 8-10 रुपये के बीच रह गया है, जबकि एक सप्ताह पहले LIC का प्रीमियम 100 रुपये के आसपास था।
- LIC IPO अपने अंतिम दिन 9 मई को लगभग 3 गुना सब्स्क्राइब हुआ है। बाजार के उठापटक का इसपर असर देखने को मिला।
- LIC IPO को पॉलिसीधारकों और कर्मचारियों के लिए सुरक्षित कोटे में सबसे ज्यादा सब्स्क्रिप्शन प्राप्त हुआ है।
- LIC IPO के जरिए सरकार LIC में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपये जुटा रही है।
- सरकार द्वारा LIC IPO का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। और LIC IPO का Lot Size 15 रुपये था।
- Life Insurance Corporation का आईपीओ 4 मई को आम निवेशकों के लिए और 2 मई को एंकर निवेशकों के लिए खुला था।
- किसी भी शेयर के लिस्ट होने से पहले वह शेयर जिस बाजार में खरीदा और बेचा जाता है उसे ही ग्रे मार्केट कहा जाता है.
LIC IPO premium से सम्बंधित महत्वपूर्ण विन्दु!
- आइये जानते हैं कि इस वक्त ग्रे मार्केट में यह प्रीमियम कितना बचा है और इससे क्या संकेत मिल रहा है।
- एलआईसी आईपीओ में निवेश करने की अंतिम तारीख 9 मई समाप्त हो चुकी है अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट का इंतज़ार है।
- हमारे देश में जब भी कोई आईपीओ बाजार में आता है तो पहले दिन से ही ग्रे मार्केट में उसका कारोबार शुरू हो जाता है।
- जिस दिन एलआईसी का आईपीओ निवेश के लिए खुला था उस दिन ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ का कामकाज प्रीमियम पर चल रहा था।
- एलआईसी का आईपीओ 4 मई 2022 को खुदरा निवेशकों के लिए खुला और तभी से इसका प्रीमियम लगातार नीचे जा रहा है।
- मौजूदा समय में यह पोस्ट लिखे जाने तक ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ का लेटेस्ट प्रीमियम गिरकर 10 रुपये पर आ गया है।
- एलआईसी आईपीओ में निवेश करने की अंतिम तारीख 9 मई को ग्रे मार्केट एलआईसी आईपीओ का प्रीमियम यह 40 रुपये पर आ गया था।
- 4 मई 2022 को जब यह खुदरा निवेशकों के लिए खुला तो मार्केट में एलआईसी आईपीओ का प्रीमियम 105 रुपये पर सबसे ऊपरी स्तरों पर था।
- एक्सपर्ट्स की माने तो एलआईसी का आईपीओ की फ्लैट लिस्टिंग हो सकती है या थोड़ा गिरावट के साथ भी लिस्टिंग हो सकती है।