सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज: सैमसंग ने 9 फरवरी दिन बुधवार को Samsung Galaxy S22 Series को लांच किया। सैमसंग ने फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज स्मार्टफोन को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S22 सीरीज में तीन स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा लांच किये। आइये जानते है सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज की पूरी जानकारी (Samsung Galaxy S22 Series in Hindi)
सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज को लॉन्च किया। सैमसंग ने इस सीरीज के तहत कुल तीन स्मार्टफोन लॉन्च किये जिनमें Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं। आपको बता दें कि Samsung Galaxy S22 के ये तीनों स्मार्ट फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ आ रहे है। आइये जानते है सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज की पूरी जानकारी।
Samsung Galaxy S22 Series specification in Hindi
सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy S22 Series के इन तीनों फोन को बेहतरीन बनाने के लिए कई फीचर जोड़े है और कई को अपडेट किया है। इसके अलावा इनमें 45 वॉट तक की चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग ने Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ में एक ही कैमरा सेटअप दिया है। जबकि Galaxy S22 Ultra को एस पेन के साथ पेश किया गया है। आपको बता दें की Galaxy S22 Ultra गैलेक्सी एस सीरीज का पहला फोन है जिसमे एस पेन का सपोर्ट दिया गया है। आइये जानते है सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज की स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।
सैमसंग गैलेक्सी S22 की स्पेसिफिकेशन
- एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम
- 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले
- गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट
- Armor एल्यूमीनियम का बॉडी प्रोटेक्शन
- फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड जो ब्लू लाइट को करेगा फिल्टर
- डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz जिसे 10Hz पर किया जा सकता है इस्तेमाल
- 4nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- 8 जीबी तक रैम
- 256 जीबी तक की स्टोरेज
- तीन रियर कैमरे
- प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरे के साथ ऑटोफोकस
- दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड
- तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस
- 3x ऑप्टिकल जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन
- सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का लेंस
- कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है
- 3700mAh की बैटरी
- 25W की चार्जिंग का सपोर्ट
- 15W वायरेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर
- सैमसंग गैलेक्सी S22 का वजन 168 ग्राम
सैमसंग गैलेक्सी S22+ की स्पेसिफिकेशन
- एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम
- 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले
- गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट
- डिस्प्ले ब्राइटनेस 1750 निट्स
- Armor एल्यूमीनियम का बॉडी प्रोटेक्शन
- फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड जो ब्लू लाइट को फिल्टर करेगा
- डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz जिसे 10Hz पर भी किया जा सकता है इस्तेमाल
- 4nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- 12 जीबी रैम
- 256 जीबी तक की स्टोरेज
- तीन रियर कैम
- प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल अल्ट्रा वाइड
- कैमरे के साथ ऑटोफोकस
- दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड
- तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है
- 3x ऑप्टिकल जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन
- सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का लेंस
- कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
- 4500mAh की बैटरी
- 45W की चार्जिंग का सपोर्ट
- 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर
- सैमसंग गैलेक्सी S22+ का वजन 196 ग्राम है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra की स्पेसिफिकेशन
- Samsung Galaxy S22 Ultra के साथ S Pen मिलेगा जो फोन की बॉडी में रहेगा।
- एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम
- 6.8 इंच की QHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले
- गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट
- डिस्प्ले ब्राइटनेस 1750 निट्स
- बॉडी पर Armor एल्यूमीनियम का प्रोटेक्शन
- Eye कंफर्ट शील्ड जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है
- डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz
- 4nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- 12 जीबी तक रैम
- 1 टीबी तक की स्टोरेज है।
- चार रियर कैमरे
- प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड
- दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल
- तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम
- चौथा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 10x ऑप्टिकल जूम
- कैमरे के साथ स्पेस जूम भी
- 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जिसके साथ दिया गया है “Nightography“
- कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
- 5000mAh की बैटरी
- 45W की चार्जिंग सपोर्ट
- 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर
- सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra का वजन 229 ग्राम है।
We’re ready to set the epic standard with the new #GalaxyS22 series. Are you? Know more about the smartphones that are breaking the rules of innovation – https://t.co/45ay1ICCPa pic.twitter.com/9XaAzXwJ87
— Samsung India (@SamsungIndia) February 9, 2022
सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज की कीमत
- Galaxy S22 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 59,900 रुपये है।
- Galaxy S22 Plus की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 74,800 रुपये है।
- Samsung Galaxy S22 Ultra की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर यानी 89,700 रुपये रखी गई है।
FAQs: Samsung Galaxy S22 Series in Hindi
Q: सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज के फोन की बिक्री कब सुरु होगी?
Ans: गैलेक्सी S22 सीरीज के फोन की बिक्री 25 फरवरी से सुरु होगी।
Q: सैमसंग कहाँ की कंपनी है?
Ans: सैमसंग साउथ कोरिया की कंपनी है जो मोबाइल और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्य कराती है।
Q: सैमसंग ने गैलेक्सी S22 सीरीज के फोन कब लांच किये?
Ans: सैमसंग ने 9 फरवरी दिन बुधवार को Samsung Galaxy S22 Series को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया।
Q: सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा मॉडल में क्या खाश है?
Ans: सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा सैमसंग गैलेक्सी S-सीरीज का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें एस पेन को फोन की बॉडी के अंदर बनाया गया है।