ईरान ने US के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है ईरान का ये कदम अपने प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए उठाया गया है। आपको ये बता दें की अमेरिकी ने इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया था जिसमें ईरान के एक प्रमुख जनरल कासेम सोलेमानी समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी और तभी से इन दोनों देशो के बीच युद्ध जैसे हालात उतपन्न हो गए थे।
क्या है जामकरन मस्जिद पर लाल झंडा फहराने का मतलब ?
ईरान का एक प्रसिद्ध शहर है क्योम और इसी शहर में स्थित एतिहासिक जामकरन मस्जिद है और इस मस्जिद का अपना एक अलग इतिहास रहा है, ईरान जब भी कभी किसी यद्ध में कूदता है तो इसी मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर जंग का या एलान किया जाता है। आज सुबह जामकरन मस्जिद पर ईरान ने लाल झंडा फहरा कर युद्ध का ऐलान कर दिया।
अमेरिका की ईरान को बढ़ी धमकी !
शनिवार की रात इराक पर हवाई हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने धमकी कि अगर ईरान ने अमेरिका पर बदले की कार्यवाही की तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा और उसके महत्वपूर्ण 52 ठिकानों को बहुत तेजी से और बहुत विध्वंसक तरीके से निशाना बनाया जाएगा और इसका जिम्मेदार ईरान खुद होगा।