उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रिमंडल का आज पहला विस्तार किया, महाराष्ट्र में मंत्री पद की बंदरबांट में शिवसेना के कुछ नेता नाराज़ बताये जा रहे है।आपको बता दे की संजय राउत के भाई और शिवसेना विधायक सुनील राउत भी मंत्री पद की रेष में सबसे आगे थे और मंत्री ना बनाए जाने से नाखुश बताए जा रहे हैं। जब संजय राउत से इस बारे में पुछा गया तो वो ये कहते हुए बात को टाल गए की हमारे परिवार को मंत्री पद की लालच नहीं है.

एनसीपी नेता अजित पवार को फिर से डिप्टी सीएम क्यों बनाया गया है पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा, “अजित पवार को क्या पद मिलना है, ये फैसला शरद पवार ने किया ये उनका फैसला है . एनसीपी पार्टी में शरद पवार ही तय करते हैं कि किसे क्या पद मिलेगा. संजय राउत ने कहा शरद पवार देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं, आप उन पर संदेह नहीं कर सकते क्योकि उनके फैसले हमेशा ही सही होते हैं.