Prakash Javadekar vs Rahul Gandhi :
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बीच अब ट्विटर पर एक जंग सी छिड़ गई है. पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार किया तो अब प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार किया है. प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गाँधी को आज निशाने पर लेते हुए शाहीन बाग से लेकर चीन को बचाने तक का जिक्र कर डाला।
कांग्रेस-कम्युनिस्ट भाई-भाई ?
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर लिखा कि राहुल गांधी जी अपने पिछले 6 महीने की उपलब्धियों पर आप भी ध्यान दें..
• फरवरी: शाहीन बाग और दंगे
• मार्च: ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश को गंवाना
• अप्रैल: प्रवासी मजदूरों को उकसाना
• मई: कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी सालगिरह
• जून: चीन का बचाव करना
• जुलाई: राजस्थान में कांग्रेस पतन के कगार पर
इतना ही नहीं प्रकाश जावड़ेकर ने आगे लिखा कि राहुल बाबा आप भारत की उपलब्धियां भी लिख लें. जिनमें कोरोना के खिलाफ जंग जारी है, औसतन केस के मुकाबले में देश की स्थिति बेहतर है, एक्टिव केस और मौत के आंकड़े में अमेरिका के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है. आपने मोमबत्तियां जलाने का मजाक उड़ाकर देश की जनता और कोरोना वॉरियर्स का मजाक उड़ाया है.
CAA पर इतना हंगामा लेकिन कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर सब चुप क्यों ?
JNU पहुंचे Anupam Kher ने टुकड़े टुकड़े गैंग को ऐसा धोया की उनकी बोलती बंद हो गई