सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाले सरकारी बैंकसबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाले सरकारी बैंक

सबसे सस्ता पर्सनल लोन: अगर आप भी वित्तीय परेशानी से जूझ रहे है। और आपको बैंक से पर्सनल लोन की तुरंत जरुरत है। तो आज हम आपके लिए लेकर आये है भारत के 10 सबसे बड़े बैंक जहा आपको मिलेगा सबसे सस्ता पर्सनल लोन (cheapest personal loan) जो आपकी बित्तीय समस्याओ को कम करेगा। ये सभी बैंक आसानी से आपको आपकी जरूरतों और डॉक्यूमेंट के आधार पर पर्सनल लोने देंगें। तो चलिए जानते है सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाले 10 सबसे बड़े बैंक की जानकारी।

 

सबसे सस्ता पर्सनल लोन

आजकल इंटरनेट पर कई ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है जो ग्राहकों को सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने रहे है। लेकिन इनमे कई ऐसे एप्लीकेशन है जहा आप ठगे भी जा सकते है। इसलिए जरूरी है कि आप सोच समझ कर किसी अथॉराइज बैंक या फिनेंशल इंस्टीटूशन से ही पर्सनल लोन ले। मौजूदा समय में फिनेंशल फ्रॉड सम्बंधित घटनाये तेजी से बढ़ी है। इसलिए ग्राहकों की इसी समस्या को ध्यान में रखकर आज हम लाये है सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाले 10 सबसे बड़े बैंक की जानकारी।

 

cheapest personal loan in Hindi

मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन, शादी और ट्रैवलिंग आदि किसी भी आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आप देश के टॉप बैंको से आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है। आज हम आपके लिए लेकर आये है भारतीय रिसर्व बैंक द्वारा अनुशाषित भारत के 10 सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाले बैंक की जानकारी।

1 भारतीय स्टेट बैंक
2 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
3 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
4 बैंक ऑफ महाराष्ट्र
5 सिटी यूनियन बैंक
6 इंडियन बैंक
7 करूर वैश्य बैंक
8 पंजाब एंड सिंध बैंक
9 पंजाब नेशनल बैंक
10 आईडीबीआई बैंक

 

ये हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाले 10 सबसे बड़े बैंक

भारत के 10 सबसे बड़े बैंको की लिस्ट निचे दी गई है जो सबसे सस्ता और किफायती दर पर पर्सनल लोन देते हैं। इस लिस्ट में बैंको द्वारा लिए जाने वाले इंट्रेस्ट रेट की जानकारी भी दी गई। है तो आइये जानते है सबसे सस्ता पर्सनल लोन (cheapest personal loan in Hindi) देने वाले 10 सबसे बड़े बैंक की जानकारी।

 

S.No. Bank Name Interest %
1 State Bank of India 9.60 to 15.65
2 Central Bank Of India 9.85 to 10.05
3 Union Bank of India 8.90 to 13
4 Bank Of Maharashtra 8.95 to 14
5 City Union Bank 9.50 to 16
6 Indian Bank 9.05 to 13.65
7 Karur Vysya Bank 9.40 to 19
8 Punjab And Sind Bank 9.50 to 11.50
9 Punjab National Bank 7.90 to 14.45
10 IDBI Bank 8.15 to 14

 

10 largest cheapest personal loan bank Details in hindi

आइये जानते है ऊपर बताये गए भारत के 10 सबसे बड़े बैंकों की पूरी जानकारी। आज हम इन सभी बैंको के लोने अमाउंट के साथ इनके द्वारा लगाए गए इंट्रेस्ट रेट के बारे में भी जानेगे तो आइये जानते है 10 largest cheapest personal loan bank Details in hindi.

cheapest personal loan in hindi
cheapest personal loan in hindi
भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन

भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। SBI के पर्सनल लोन की 6 से 72 माह तक की रिपेमेंट अवधि के साथ 25000 से लेकर 20 लाख रुपये तक के लिए ब्याज दर 9.60 फीसदी से लेकर 15.65 फीसदी सालाना है। इसकी ब्याज दर लोन के अमाउंट और रिपेमेंट अवधि पर निर्भर करती है।

 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारत सरकार का एक उपक्रम है। इस बैंक की 48 माह के पर्सनल लोन की रिपेमेंट अवधि के साथ 10 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज दर 9.85 फीसदी से लेकर 10.05 फीसदी सालाना है जो लोन के अमाउंट और रिपेमेंट अवधि पर निर्भर करती है।

 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन की 60 माह तक की रिपेमेंट अवधि के लिए 5 लाख से लेकर 15 लाख रुपये तक के लिए शुरुआती दर 8.90 % से 13% सालाना है। और यह ब्याज दर लोन के अमाउंट और रिपेमेंट अवधि पर के आधार पर बढती और घटती रहती है।

 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 60 माह की रिपेमेंट अवधि के साथ 10 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन के लिए शुरुआती ब्याज दर 8.95 फीसदी सालाना की है। ये ब्याज दर लोन के अमाउंट और रिपेमेंट अवधि पर निर्भर करती है।

 

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन

सिटी यूनियन बैंक के 12 माह की रिपेमेंट अवधि के साथ 5000 से लेकर 5 लाख रुपये तक के लोन पर बैंक द्वारा शुरुआती ब्याज दर 9.50 फीसदी सालाना से शुरू होती है। यह दर लोन के अमाउंट और रिपेमेंट अवधि पर निर्भर करती है।

 

इंडियन बैंक पर्सनल लोन

इंडियन बैंक पर्सनल लोन की 12 से 36 माह तक की रिपेमेंट अवधि की 50000 से लेकर 5 लाख रुपये तक के लोन के लिए ब्याज दर 9.05% से लेकर 13.65% सालाना तक होती है जो लोन के अमाउंट और रिपेमेंट अवधि पर वैरिएबल होती है।

 

करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन

करूर वैश्य बैंक निजी क्षेत्र का बड़ा बैंक है। इसके 12-60 माह तक के पर्सनल लोन की रिपेमेंट अवधि के साथ 10 लाख रुपये तक के लिए ब्याज दर 9.40 फीसदी से 19 फीसदी सालाना है जो लोन के अमाउंट और रिपेमेंट अवधि पर निर्भर करती है।

 

पंजाब एंड सिंध बैंक पर्सनल लोन

पंजाब एंड सिंध बैंक के 60 माह तक के पर्सनल लोन की रिपेमेंट अवधि के साथ 100000 से लेकर 300000 रुपये तक के लोन के लिए ब्याज दर 9.50 फीसदी से लेकर 11.50 फीसदी सालाना है। यह ब्याज दर लोन के अमाउंट और रिपेमेंट अवधि पर के आधार पर बढती और घटती रहती है।

 

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन

पंजाब नेशनल बैंक के पर्सनल लोन की 60 माह की रिपेमेंट अवधि के साथ 10 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज दर 7.90 फीसदी से 14.45 फीसदी सालाना है। जो लोन के अमाउंट और रिपेमेंट अवधि पर निर्भर करती है।

 

आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन

आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन के 12 से लेकर 60 माह की रिपेमेंट अवधि के साथ 25000 से लेकर 5 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन की ब्याज दर 8.15% से 14% सालाना है। यह दर लोन के अमाउंट और रिपेमेंट अवधि पर निर्भर करती है।

 

ये भी पढ़े…
5 मिनट में घर बैठे मोबाइल से UAN नंबर कैसे निकाले?
खुद अपने मोबाइल से ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं? E-Shram Card की पूरी जानकारी!
ये हैं 2022 में आने वाले भारत के सबसे बड़े IPO जो आपको कर सकते है मालामाल
इन 46 शेयरों में है शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला का निवेश