देश के सबसे बड़े IPO की प्रक्रिया भारत सरकार ने सुरु कर दी है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC ) में सरकार अपनी पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी।
एलआईसी के आने वाले आईपीओ की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। निवेशकों को भी भारत के इस सबसे बड़े IPO का बेशब्री से इंतज़ार है।
आइये जानते है आखिर किस तारीख को आ रहा है एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO Date 2022 in Hindi). और साथ ही जानेंगे एलआईसी आईपीओ की पूरी जानकारी।
एलआईसी का आईपीओ कब आएगा? LIC IPO Date 2022 की पूरी जानकारी
पिछले महीने एलआईसी के प्रस्तावित आईपीओ के टाइमलाइन ( LIC IPO Date) पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण हुई एक बैठक हुई थी।
आईपीओ के टाइमलाइन पर बैठक मे भारत की वित्त मंत्री सीतारमण सहित LIC के वरिष्ठ अधिकारिओ ने भी हिस्सा लिया था।
इस मीटिंग में एलआईसी का आईपीओ कब आएगा के साथ इसकी चुनौतियां पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद वित्त मंत्री ने साफ किया कि एलआईसी का आईपीओ इसी वित्त वर्ष में आएगा।
भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के आने वाले IPO की Date पर चर्चा के बाद येतय हो गया की LIC का यह IPO इसी साल मार्च के अंत तक बाजार में आ सकता है।