थोक डीजल के दाम में 25 रुपये/लीटर का इजाफा! दाम बढ़कर 122 रुपये प्रति लीटर!
रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर भारत में भी नजर आया है। आज तेल कंपनियों द्वारा डीजल के थोक दाम बढ़ा दिए गए हैं।
तेल कंपनियों ने थोक ग्राहकों के लिए डीजल के रेट 25 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। थोक ग्राहकों में मॉल और बस ऑपरेटर जैसे खरीदार शामिल हैं।
आर्थिक मामलों के जानकारों का मानना है कि सबसे पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट और परिवहन करने वाले वाहनों के लिए दाम बढ़ने के रूप में इसका असर देखा जाने वाला है।
Diesel Price Today in Hindi
थोक खरीदारों को झटका! 122 रुपये प्रति लीटर हुआ डीजल का दाम, थोक डीजल के दाम बढ़कर 122 रुपये प्रति लीटर तक आए!
थोक ग्राहकों के लिए मुंबई में डीजल के नए दाम 122.05 रुपये और दिल्ली में 115 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
मुंबई मे आम जनता के लिए डीजल के दाम 94 रुपये के करीब है तो थोक खरीददारों के लिए ये दाम 122 रुपये हो गया है।
दिल्ली में डीजल के दाम 86 रुपये 67 पैसे है तो थोक खरीददारों के लिए 115 रुपये हो गया है। डीजल के दाम में बृद्धि को यूक्रेन युद्ध का असर माना जा रहा है।
कच्चे तेल, डीजल और पेट्रोल के दाम से संबंधित सबसे ताजा खबरों के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें!