मोबाइल से PF का बैलेंस कैसे चेक करे?

सिर्फ 5 मिनट में घर बैठे खुद अपने मोबाइल से चेक करे अपने PF का बैलेंस!

आज ज्यादातर लोग अपने PF की पूरी जानकारी रखना चाहते है। वे चाहते है की घर बैठे मोबाइल से ही वे PF का बैलेंस चेक कर सके। 

पहले अपने प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) से जुड़ी जानकारी जानना इतना आसान नहीं था। लोगो लो ये जानने के लिए फॉर्म भरकर इंतज़ार करना पड़ता था। 

पहले PF अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए उनकी कंपनी द्वारा फाइनेंशियल ईयर के अंत में शेयर किए जाने वाले EPF Statement पर निर्भर नहीं रहना पड़ता था। 

Check PF balance online from Mobile

आज आप कहीं से भी अपनी मोबाइल के जरिये अपना पीएफ बैलेंस और स्टेटमेंट ऑनलाइन जान सकते है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) से जुड़ी गतिविधिओ को अब ऑनलाइन कर दिया है।

अगर आप ये जानना चाहते है की मोबाइल से PF का बैलेंस कैसे चेक करे? तो इसके लिए EPFO ने कुल 4 तरीके बताये है।

Arrow

1- Missed Call के जरिए अपना PF का बैलेंस कैसे चेक करे। 2- SMS के माध्यम से PF का अपना बैलेंस कैसे चेक करे।

3- UMANG App के माध्यम से PF का बैलेंस कैसे चेक करे। 4- Online स्टेप फॉलो करके PF का बैलेंस कैसे चेक करे।

अपने मोबाइल से अपने PF अकाउंट का स्टेप बाय स्टेप बैलेंस चेक करने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करें।