Lata Mangeshkar Net Worth in hindi: जाने पूरी जानकारी!
भारत की सुर साम्राज्ञी, स्वर कोकिला आदि कई नामों से मशहूर गायिका लता मंगेशकर का रविवार 6 फरवरी को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।
लता मंगेशकर जी की पहली कमाई बहुत ही छोटी सी उम्र में सिर्फ 25 रुपये मिली थी जो उन्हें एक स्टेज पर गाने के लिए मिली थी।
महज 13 साल की उम्र में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत करने वाली लता जी ने दुनियाभर की 36 भाषाओं में अपनी आवाज दी। आज जाते समय वे अपने पीछे अरबो रुपये छोड़कर जा रहीं है।
लता मंगेशकर को ऐसे ही सुर कोकिला नहीं कहा जाता था। उनका संघर्ष आपका दिल छू लेगा। अपने संघर्ष के दिनों में वे चाय बिस्कुट खाकर ही पूरा दिन गुजार लेती थीं।
जानिए कितने अरब की मालकिन थी लता मंगेशकर? संपत्ति जानकर हो जायेंगे हैरान!
रिपोर्ट के अनुसार लता मंगेशकर की कुल संपत्ति लगभग 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। अगर हम लता मंगेशकर जी की कुल संपत्ति की भारतीय करेंसी बात करें तो यह लगभग 370 करोड़ है।
महगी कारों का लता जी के पास एक शानदार कलेक्शन था। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास Chevrolet, Buick, Chrysler और मर्सिडीज आदि गाड़िया थी।
लता जी का आलीशान बंगला ‘प्रभु कुंज’ दक्षिण मुंबई के पेडर रोड पर स्थित है। यह साउथ मुंबई के सबसे पॉश इलाके में से एक है।