Dolly Khanna best picks: Talbros Automative Components
दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने एक ऐसे कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है जो पिछले एक साल में 225 फीसदी चढ़ा है।
इतना ही नहीं भारत के चेन्नई की रहने वाली की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 5 सत्रों में 31% से अधिक की तेजी दिखाई है।
बीएसई के ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक डॉली खन्ना ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में तीसरी तिमाही के दौरान अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। आइये जानते है आखिर वो कौन सा शेयर है?
Talbros Automative Components में डॉली खन्ना ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी!
दिग्गज निवेशक Dolly Khanna ने ऑटो पार्ट्स कंपनी Talbros Automative Components में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। यह स्टॉक पिछले एक साल में 225 फीसदी चढ़ा है।
2021 के दिसंबर के आंकडों के अनुसार Talbros Automative Components में डॉली खन्ना की अब तक कुल 1.71% हिस्सेदारी है।उनके पास टैलब्रोस ऑटो के कुल 2,11,120 शेयर हैं।
इससे पहले सितंबर 2021 तक डॉली के पास टैलब्रोस की 1.25% हिस्सेदारी थी। अगर शेयर की बात करें तो डॉली खन्ना के सितंबर 2021 तक कंपनी के कुल 1,54,061 शेयर थे।
आपको बता दें की डॉली खन्ना 1996 से शेयर मार्केट में निवेश कर रही है। उनको मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट की छोटी और चर्चित कंपनियों में निवेश के लिए जाना जाता है।