Tata Group 

Tata Group के इस शेयर से निवेशकों की हो रही बम्पर कमाई! आखिर टाटा ग्रुप की वो कौन सी कंपनी है?

आज हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप की ब्रॉडबैंड और डेटा नेटवर्किंग कंपनी तेजस नेटवर्क्स के बारे में जिसके शेयर में लगातार लग रहा अपर सर्किट। 

बीते कुछ समय में शेयर बाजार में अनिश्चितता के बाद भी टाटा ग्रुप की कई कंपनियों ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है। उसी में से एक है Tejas Networks Ltd. 

आइये जानते हैं Tata Group की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयर की पूरी जानकारी। और साथ ही जानेंगे tejas networks share price

Tejas Networks Ltd. Share

तेजस नेटवर्क भारत में स्थित एक ऑप्टिकल, ब्रॉडबैंड और डेटा नेटवर्किंग उत्पाद कंपनी है। कंपनी अपने उत्पादों को 75 देशों बेचती है।

1 साल में इस Tejas Networks के शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। Tejas networks share price सिर्फ 1 साल में 181.45 रुपये से 516.35 रुपये पहुंच गया। 

Tejas Networks Share: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क के शेयर ने पिछले एक साल में लगभग 184.57 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले तेजस नेटवर्क के शेयर में 1 लाख रु लगाए होते तो आज वह 2.84 लाख रु से भी अधिक हो गए होते।

Name: Tejas Networks Ltd NSE: TEJASNET Work Area: broadband and data networking Mkt cap: 5.94TCr P/E ratio: 218.95 Div yield: - 52-wk high: 570.50 52-wk low: 157.15

Multibagger Penny Stocks List 2022: इन Top 25 मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने निवेशकों को बनाया करोड़पति!