डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन की पूरी रिसर्च बताई है। तो आइये जानते है की कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन के लक्षण क्या है?
कोरोना का यह नया स्ट्रेन ओमीक्रोन वैक्सीन और संक्रमण के बाद बनी इम्युनिटी को भी चकमा दे रहा है और उन्हें भी संक्रमित कर रहा है।
कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन के लक्षण
1- ज्यादा थकान2- सिर और शरीर में दर्द3- गले में हल्की या ज्यादा खराश4- खांसी की शिकायत
ओमीक्रोन के लक्षण के बाद WHO की चेतावनी!
विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO ) ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रोन के संभवतः ‘गंभीर परिणाम’ हो सकते हैं। ओमीक्रोन में कई स्पाइक म्यूटेशन हैं जो इस समय यूरोप और ब्रिटेन में बहुत तेजी से फैल रहा है।
कोरोना के पुराने लक्षण क्या थे?
सर्दी व जुकाम के साथ तेज खांसी की समस्या।बहुत तेज बुखार और शरीर का टूटना।तेज बुखार के साथ शरीर में थकान।स्वाद या गंध का चला जाना।ऑक्सीजन के स्तर में अचानक तेज गिरावट